Hapur News: अज्ञात वाहन नें मारी बाईक सवार दंपति को टक्कर, मासूम की मौत, पुलिस तलाश में जुटी
Hapur Latest News: सोमवार की दोपहर में दिल्ली से शादी समारोह के बाद घर लौट रहे बाइक सवार दंपत्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दंपत्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।;
Pilkhuwa Kotwali area Unknown vehicle hits bike riding couple innocent child dies ( Pic- Social- Media)
Hapur News in Hindi: यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर स्थित फ्लाई ओवर पर सोमवार की दोपहर में दिल्ली से शादी समारोह के बाद घर लौट रहे बाइक सवार दंपत्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दंपत्ति सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शादी समरोह से लौट रहा था परिवार
जानकारी के अनुसार थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव शाब्दीपुर निवासी शिवकुमार अपनी पत्नी रजनी, पुत्री परी और पांच माह के पुत्र मानव के साथ दिल्ली में परिचित के यहां पर शादी समारोह में गए थे। सोमवार को वापस दिल्ली से आते समय जैसे ही नेशनल हाईवे-9 पर स्थित फ्लाई ओवर पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे शिवकुमार उनकी पत्नी रजनी, पुत्री परी और पांच माह का पुत्र मानव सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।मासूम परी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान अज्ञात वाहन चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया था। आनन फानन में राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने घायल शिवकुमार के परिवार को सड़क हादसे की सूचना दी। परी की मौत की खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन अस्पताल पहुंचे और अज्ञात वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।
अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस
इस सबंध में पिलखुवा सीओ अनीता चौहान का कहना है कि,पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। छह वर्षीय बच्ची के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। सीसीटीवी कैमरा की फुटेजों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही अज्ञात वाहन चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।