Hapur News: स्क्रैप फैक्ट्री में लूट की घटना का पर्दाफाश, गैंग के नौ सदस्य गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Hapur News: स्क्रैप फैक्ट्री में शुक्रवार को चौकीदार के साथ मारपीट कर बंधक बनाकर लाखों रुपये का तांबा लूटने वाले नौ बदमाशों को पुलिस नें गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया हैं।;

Report :  Avnish Pal
Update:2024-12-01 20:31 IST
Hapur News ( Pic- Newstrack)

 Hapur News ( Pic- Newstrack)

  • whatsapp icon

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में स्थित श्यामपुर रोड पर स्थित स्क्रैप फैक्ट्री में शुक्रवार को चौकीदार के साथ मारपीट कर बंधक बनाकर लाखों रुपये का तांबा लूटने वाले नौ बदमाशों को पुलिस नें गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया हैं। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर लूटा गया तांबा, लूट में इस्तेमाल उपकरण कैमरे की एक डीवीआर, तीन मोबाइल फोन,दो चाकू, घटना में प्रयुक्त दो ई रिक्शा और 28 हजार रुपये नकदी को बरामद किए हैं। पुलिस अब बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

पुलिस नें इस जगह सें किया गिरफ्तार

पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार की रात श्यामपुर रोड पर स्थित एक स्क्रैप की फैक्ट्री में बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस की दो टीमें घटना का खुलासा करने के लिए लगाई गई थीं। मुखबिर नें पुलिस को सूचना दी कि कुछ बदमाश घटना को अंजाम देने फिराक में टयाला रोड़ पर आने वाले हैं। मुखबिर की सूचना को सटीक मानते हुए पुलिस नें वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी। तभी कुछ बदमाश दो मयूरी पर सवार होकर आते दिखे। जो पुलिस को देखकर भागने लगें। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सभी आरोपियों नें स्क्रैप फैक्ट्री में घटना कबूल करना स्वीकार किया।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम मनीष निवासी पूरनपुर कोतवाली डिडौली जनपद अमरोहा, अभिषेक, अमित निवासी दस्तोई रोड आदर्श कॉलोनी नगर कोतवाली हापुड़ नगर, छुट्टन निवासी चकफेरी थाना कांठ जनपद मुरादाबाद, प्रभाकर निवासी जसरूप नगर सिटी कोतवाली हापुड़, मनोज त्यागी निवासी ग्राम दादरी सिटी कोतवाली हापुड़,लोकेश निवासी मऊ थाना अमरोहा, हिमांशु निवासी जसरूप नगर सिटी कोतवाली, हिमांशु निवासी जसरूप नगर सिटी कोतवाली बताया है।

बदमाशों से यह सामान बरामद

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि, स्क्रैप फैक्ट्री में लूट की घटना में नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग सें पुलिस नें स्क्रैप फैक्ट्री सें लूटा गया पूरा तांबा जिसकी क़ीमत करीब पांच लाख रूपये है। वहीं घटना में प्रयुक्त दो ई रिक्शा को भी पुलिस ने बरामद किया है। बदमाशों से पूछताछ करने पर पता चला कि दस्तोई निवासी प्रभाकर, अमित, अभिषेक, लोकेश और छुट्टन ने वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News