Hapur News: हापुड़ में दर्दनाक हादसा, चाइनीज मांझे से बाइक सवार की कटी गर्दन, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Hapur News: चाइनीज मांझा इतना खतरनाक हो सकता है इसका अंदाजा इस घटना से लगया जा सकता है, जहां एक युवक की जान जाते जाते बची।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-01-27 14:40 IST

चाइनीज मांझे से बाइक सवार की कटी गर्दन  (फोटो: सोशल मीडिया )

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली क्षेत्र में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की चपेट में आकर जहां पशु पक्षी घायल होने के साथ-साथ काल के ग्रास बन रहे हैं, वहीं राहगीर भी इसकी चपेट में आकर चोटिल हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला आज देखने को मिला जहाँ एक मोटर साइकिल सवार युवक सड़क पर चाइनीज मांझे की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक का गला चाइनीज धागे से कट गया।

जानकारी के अनुसार,थाना बहादुरगढ क्षेत्र के गांव गंन्दुनगला के निवासी रिजवान रविवार की देर शाम पड़ोसी युवक अजय के साथ गांव के लिए लौट रहा था। बाईक से जैसे ही वह हरोड़ा फलाईओवर के ऊपर पहुँचे, तों पतंग में लगा चाईनीज माझा युवक के गले में फ़स गया और दोनों युवक सड़क पर गिर गए। जिससे बाईक चालक रिजवान गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मदद से घायल युवक के साथी ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जिसकी सुचना परिजनों को दी गईं। डॉक्टरों ने घायल युवक को गंभीर हालत में रेफर किया है।

युवक की जान बाल-बाल बच गई

चाइनीज मांझा इतना खतरनाक हो सकता है इसका अंदाजा इस घटना से लगया जा सकता है, जहां एक युवक की जान बाल-बाल बच गई। अगर धागा गर्दन में गहरा जाता तो जान भी जा सकती थी। इस तरह की घटनाएं चाइनीज मांझे के खतरों को उजागर करती हैं। लेकिन, सावधानी भी काम नहीं आ सकती क्योंकि मोटरसाइकिल में सवार युवक को धागा नजर ही नहीं आता। जरूरत है चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाना। तभी दुर्घटनाएं नियंत्रण होगी तथा पशु पक्षियों की भी जान बच सकेगी।

Tags:    

Similar News