Hapur News: सर्दी शुरू होते ही हापुड़ पुलिस के छूटने लगे पसीने, बढ़ जाती है चोरी की घटनाएं

Hapur News: हापुड़ में चोरों के कई गिरोह सक्रिय हैं जो मौका मिलते ही चोरी कर लेते हैं। पॉश कॉलोनियों में बने मकान भी चोरों के निशाने पर हैं। खास बात यह है कि लोगों द्वारा सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए जाने के बाद भी चोर आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

Report :  Avnish Pal
Update:2024-11-06 14:07 IST

Hapur news (Pic- Newstrack)

Hapur news: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घर और दुकानें भी सुरक्षित नहीं हैं। हापुड़ में चोरी की घटनाओं का ग्राफ बढ़ा है। हापुड़ पुलिस मुकदमे दर्ज कर रही है लेकिन उनका खुलासा करने में काफी पीछे है। सर्दियों में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। चोरों के निशाने पर दुकानें, मकान और वाहन होते हैं। हापुड़ में चोरों के कई गिरोह सक्रिय हैं जो मौका मिलते ही चोरी कर लेते हैं। पॉश कॉलोनियों में बने मकान भी चोरों के निशाने पर हैं। खास बात यह है कि लोगों द्वारा सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए जाने के बाद भी चोर आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। हाईटेक हो चुके चोर घटना के बाद सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले जाते हैं। जिससे चोरों की पहचान करना मुश्किल हो जाता है। अगर डीवीआर ले जाना संभव नहीं हो पाता है तो चोर नकाब या हेलमेट पहनकर घटना को अंजाम देते हैं।

समस्त थाना प्रभारियों कों यह निर्देश

सर्दी का मौसम आते ही हापुड़ पुलिस की भी नींद उड़ गई है। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह नें जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए अपने अपने क्षेत्र में निरंतर रात्रि गश्त करने को कहा है।उन थाना क्षेत्रों में विशेष गश्त की जा रही है जहां चोरी की अधिक घटनाएं हुई हैं। जिनमें चोरी की घटनाओं की संख्या अच्छी खासी है। वाहन चोरी की घटनाओं का भी ग्राफ तेजी से बढ़ा है।दुकान के शटर तोड़कर चोरी करने की घटनाएं भी नहीं थम रही हैं।ऐसे में सर्दी के मौसम में घरों में होने वाली चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने अभी से रणनीति बनाना शुरू कर दिया है।

क्या बोले एसपी?

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह का कहना है कि घरों को खाली न छोड़ें, खाली घरों को चोर आसानी से निशाना बना लेते हैं। घर में ताला लगाकर जाने पर पड़ोसियों को जरूर बताकर जाएं ताकि कोई भी संदिग्ध हरकत होने पर पुलिस को सूचित किया जा सके।वहीं चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस अब थानेवार चोरों की सूची भी तैयार करने की योजना बना रही है।चोरी की जो भी घटनाएं हुई हैं, उनका खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों को भी अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक होने की जरूरत है।

इन बातों का रखे ध्यान

  • -घर से बाहर जाएं तो सभी लाइटें न बंद करके जाएं।
  • -कुछ देर के लिए भी घर खाली छोड़ें तो पड़ोसी को बताकर जाएं।
  • -अगर लंबे समय तक घर से बाहर हैं तो पुलिस चौकी में सूचना देकर जाएं।
  • -पेपर हॉकर या तो अखबार डालने से मना कर दें या फिर उसे बताकर जाएं कि वह पेपर अंदर डाले।
  • -अगर संभव हो तो सीसीटीवी लगवाएं।
  • -कॉलोनी में घूमने वाले अंजान व्यक्तियों से सवाल-जवाब करें।
Tags:    

Similar News