Hapur News: महाराणा प्रताप के बोर्ड से अराजक तत्वों ने की छेड़छाड़,करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने दी चेतावनी

Hapur News: क्षत्रिय समाज के लोगों की भावनायें आहत होने से लोगों में रोष व्याप्त है। क्षत्रिय समाज के लोगों की ओर से पुलिस को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और बोर्ड को पुन: उसी स्थिति में लाने की मांग की गई है।;

Report :  Avnish Pal
Update:2025-01-20 21:11 IST

Mischievous elements Tampered with Maharana Pratap Board ( Pic- Social Media)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद के थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव डोमा टीकरी में महारणा प्रताप के लगे बोर्ड पर अराजक तत्वों ने छेड़छाड़ कर दी। जिसके फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। जिसको लेकर करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने ग्राम प्रधान को बोर्ड बदलवाने के लिए दो दिनों की चेतावनी दी गई है।

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार गांव डोमा टीकरी में महाराणा प्रताप का एक बोर्ड लगा हुआ है। जिस पर शरारती तत्वों नें छेड़छाड़ कर दी। सोमवार को महाराणा प्रताप से जुड़े फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। बादल राणा ने कहा कि महाराणा प्रताप हमारे पूज्यनीय है। क्षत्रिय समाज एक जुट होकर इसके खिलाफ खड़ा होकर आन्दोलन करेगा। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज अपना काम करवाना अच्छे से जानता है।जिससे समाज के लोगों की भावनायें आहत होने से लोगों में रोष व्याप्त है। क्षत्रिय समाज के लोगों की ओर से पुलिस को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और बोर्ड को पुन: उसी स्थिति में लाने की मांग की गई है।

क्या बोले थाना प्रभारी

इस संबंध में थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। मामले की जानकारी की जा रही है। अगर ऐसा है तो ग्राम प्रधान से इस संबंध में वार्ता की जाएगी

Tags:    

Similar News