Hapur News: तीन बदमाशो नें महिला अधिवक्ता पर की फायरिंग, आरोपी फरार, पुलिस लाचार

Hapur News: एक महिला वकील पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। वारदात को बाईक सवार तीन नकाबपोश हमलावारो नें दुस्साहसिक तरीके सें अंजाम दिया।

Report :  Avnish Pal
Update:2024-07-05 21:55 IST

Symbolic Image (Pic: Newstrack)

Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि एक महिला वकील पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। वारदात को बाईक सवार तीन नकाबपोश हमलावारो नें दुस्साहसिक तरीके सें अंजाम दिया। हमलावरो नें महिला पर उस वक़्त गोलियां बरसाई जब वह चैम्बर सें घर जा रही थी। गनीमत रही कि महिला अधिवक्ता कों गोली छूते हुई निकल गईं।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस नें महिला अधिवक्ता कों अस्पताल में भर्ती करा मामले की जाँच शुरू कर दी है।

नकाबपोश बदमाशो ने की फायरिंग 

पुलिस नें बताया कि महिला अधिवक्ता शशि बाला पुत्री रमेश चंद्र निवासी गांव चक्रसेंनपुर थाना बाबूगढ़ की रहने वाली है। वह हापुड़ कचहरी में प्रेक्टिस करती है। जिनका चैम्बर पुरानी कलेक्ट्रेट में स्थित चैबर नंबर 26 है। महिला अधिवक्ता कचहरी सें काम निपटा कर अपने घर के लिए निकली थी। घर जाने के लिए ऑटो में सवार होकर महिला अधिवक्ता बाबूगढ़ उतरी थी। इस दौरान वह पैदल ही अपने गांव जाने लगी। तभी पीछे सें बाईक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशो नें अधिवक्ता में फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान गोली मोबाइल पर जाकर लगी। जिसके चलते मोबाइल के दो टुकड़े हो गए। गोली के छर्रे महिला अधिवक्ता के हाथ में लग गए। जिससे महिला अधिवक्ता घायल हो गईं। फायरिंग के बाद आरोपी वारदात कों अंजाम देकर फरार हो गए। महिला कों आनन -फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है।

घटना का जल्द होगा खुलासा

इस सबंध में वरुण मिश्रा नें जानकारी देते हुए बताया कि फायरिंग के दौरान महिला अधिवक्ता कों गोली छूकर निकल गईं है। फिलहाल महिला अधिवक्ता की हालत सामान्य है। महिला अधिवक्ता नें कुछ आरोपियों के खिलाफ पूर्व में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी रंजिश मानते हुए फायरिंग की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जाँच कर रही है। जल्द ही फायरिंग करने वाले बदमाशो कों गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

Tags:    

Similar News