Hapur News: कोहरे की दस्तक, ट्रैफिक सीओ ने की अपील, दुर्घटना से बचने के लिए अपनाएं ये नियम

Hapur News : सीओ ट्रैफिक स्तुति सिंह द्वारा कुछ अन्य सुरक्षित ड्राइविग टिप्स सुझाए गए हैं। जैसे गति सीमा के भीतर गाड़ी चलाना और वाहन के रखरखाव का ध्यान रखना।

Report :  Avnish Pal
Update:2024-11-25 14:58 IST

सीओ ट्रैफिक स्तुति सिंह   (photo: social media )

Hapur News: दिसंबर और जनवरी में कई बार ऐसे हालात बनते हैं कि कोहरे की वजह से कई बार सौ मीटर की दूरी भी स्पष्ट दिखाई नहीं पड़ता है। अमूमन रात और सुबह के समय दुर्घटना होने की आशंका अधिक बढ़ जाती है। हर साल धुंध और कोहरे की जुगलबंदी से दर्जनों हादसे होते हैं। इन हादसों में दर्जनों लोग घायल और इतने ही लोगोंं की अकाल मौत हो जाती है। तमाम लोग जिंदगी भर के लिए दिव्यांग हो जाते हैं। ऐसे में सुरक्षित ड्राइविंग से न केवल सड़क हादसे कम किए जा सकते हैं, बल्कि ऐसा करके अन्य राहगीरोंं का जीवन भी बचाया जा सकता है।

सड़क दुर्घटनाओं को लेकर एडवाइजरी

सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए जिला पुलिस ने आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसके लिए पुलिस विभाग ने वहां चालकों व लोगों से ट्रैफिक के नियम अपनाने की अपील की है, ताकि कोहरे की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देश पर सीओ ट्रैफिक स्तुति सिंह नें आमजन से अपील की है कि घने कोहरे में आप सामने वाले वाहन से उचित दूरी बनाकर व दिन में लाइट जलाकर चलें। उन्होंने कहा कि एडवाइजरी में जारी एहतियाती उपायों व सुझावों को अपनाएं।वाहन चालक आगे चलने वाले वाहनों से उचित दूरी बनाए रखें और फाग लाइट और इंडिकेटर्स लगातार आन रखें।

इसके अतिरिक्त, पुलिस ने चालकों से लो-बीम लाइट के साथ ड्राइव करने का भी अनुरोध किया है, क्योंकि हाई-बीम कोहरे विजिबिलिटी को कम करती है। उन्होंने वाहन चालकों से लेन बदलने और ट्रैफिक क्रास करने से बचने का अनुरोध करते हुए कहा कि वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का प्रयोग करते हुए वाहन चलाएं। ड्राइवरों को मोबाइल फोन और लाउड म्यूजिक सिस्टम के इस्तेमाल से भी बचना चाहिए। घना कोहरा होने पर, एक सुरक्षित स्थान पर रुकते हुए कोहरे के कम होने की प्रतीक्षा करना एक सुरक्षित सफर के लिए महत्वपूर्ण है। वाहनों को मुख्य सड़क पर खड़ा नहीं करना चाहिए। इसकी बजाए ले-बाई लेन का उपयोग करना चाहिए या वाहन के इंडिकेटर्स आन रखते हुए मुख्य सड़क से दूर पार्क करना चाहिए।

क्या बोली ट्रैफिक सीओ?

सीओ ट्रैफिक स्तुति सिंह द्वारा कुछ अन्य सुरक्षित ड्राइविग टिप्स भी सुझाए गए हैं। जैसे गति सीमा के भीतर गाड़ी चलाना और वाहन के रखरखाव का ध्यान रखना, जैसे हेडलैंप, टेल लाइट, इंडिकेटरस, ब्रेक, टायर, विडस्क्रीन वाइपर, बैटरी और वाहन हीटिग सिस्टम सही ढंग से काम कर रहे हैं।

ये अपनाएं उपाय

1- लो बीम पर रखें गाड़ी हेडलाइट -ऐसा करने से आपको देखने में आसानी होगी और सामने वाले को भी गाड़ी की सही स्थिति का पता चलेगा।

2- लाइन में चलाएं अपने वाहन-कोहरा घना हो तो वाहनों को लाइन में ही चलाने का प्रयास करें। सड़क के बाएं किनारे को देखकर गाड़ी चलाएं। इस तरह बिना किसी भटकाव के गाड़ी चलती रहेगी।

3- दूरी का रखें ध्यान-हादसों से बचने के लिए सामने वाली गाड़ी से दूरी बनाकर रखना जरूरी है। कारण यह कि कोहरे की वजह से सड़कें गीली होती है। इसलिए गाड़ी का ब्रेक लगाने में दिक्कत आ सकती है।

4- इंडीकेटर पर रखे ध्यान-गाड़ी चलाते समय वाहनों के इंडीकेटर पर ध्यान रखनी जरूरी है। गाड़ी मोडऩे से पहले इंडिकेटर देना शुरू कर देना चाहिए। ऐन मोड़ पर इंडिकेटर नहीं देना चाहिए।

5- फॉग लाइट का लें सहारा -फॉग लाइट धुंध काटने में मददगार होता है।

6-वाहनों की स्पीड रखें नियंत्रित-कोहरे के दिनों में वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण जरूरी है। दूसरी गाडिय़ों को ओवरटेक करने से भी बचें।

7-रेडियम टेप लगवा लें-आप अपनी गाड़ी के पीछे रेडियम टेप या रिफ्लेक्टर लगवा लें। इससे पीछे वाली गाड़ी को आपकी स्थिति का पता चलता रहेगा।

Tags:    

Similar News