ट्रैफिक रुल्स तोड़ने वाले हो जाएं सावधान! एमवी एक्ट में 131 का चालकों का हुआ चालान
Hapur News: यातायात माह के दौरान जहां एक तरफ हर रोज शहर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। तो दूसरी तरफ यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है।
Hapur news : सड़कों पर ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले अब सावधान हो सतर्क , क्योंकि हापुड़ में ट्रैफिक पुलिस इसे लेकर सख्त एक्शन में जुटी हुई है। यह अभियान पुरे महीने तक जनपद में ट्रैफिक पुलिस ने 'यातायात माह' अभियान के तहत चलाया है।इसके तहत ट्रैफिक नियमों से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त एक्शन होगा, इसके साथ ही लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए भी जागरुक किया जा रहा है ।
नियम तोड़ने वालों पर सख्त एक्शन
यातायात माह के दौरान जहां एक तरफ हर रोज शहर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। तो दूसरी तरफ यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है।बिना ड्राइविंग लाइसेंस व बिना पंजीकरण के वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस और ट्रैफिक पुलिस कड़ी कार्रवाई लगतार करने में जुटी हुई है। जिसमें सुरक्षा के मद्देनजर हेलमेट न पहनने वालों के भी चालान किए गए है। स्कूल कॉलेजों में जागरूकता को लेकर भी कार्यक्रम किए जा रहें है।
क्या बोली ट्रैफिक सीओ?
हापुड़ ट्रैफिक सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि यातायात माह (2024 ) के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने ट्रैफिक पुलिस द्वारा जनपद में वाहनों पर रिफ्लेक्टर टैप लगाई जा रही है। वही सभी वाहन चालकों कों यातायात नियमों का पालन करने तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु जागरूक किया रहा है। वही ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 131 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गईं है।