Hapur News: प्रशिक्षु दरोगा ने पीया जहरीला पदार्थ, गंभीर हालत में मेरठ रेफर, पुलिस जांच में जुटी

Hapur News: धीरज सिंह का साल 2023 में यूपी पुलिस में दरोगा के पद पर चयन हुआ था। परिजनों द्वारा छह माह पूर्व जिला बरेली निवासी युवती से विवाह हुआ था।

Report :  Avnish Pal
Update:2024-11-25 18:57 IST

प्रशिक्षु दरोगा ने पीया जहरीला पदार्थ, गंभीर हालत में मेरठ रेफर, पुलिस जांच में जुटी: Photo- Newstrack

Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना धौलाना में तैनात प्रशिक्षु एक दरोगा ने घरेलू विवाद के कारण जहरीला पदार्थ पी लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।दरोगा की हालत को बिगड़ता देख मोहल्ले के लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मोहल्ले वासियों नें घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। घटना की जानकारी मिलते पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल पहुंच गए। जहां दरोगा की गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया। पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच जुटे है।

गंभीर हालत में दरोगा मेरठ रेफर

पुलिस नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज के गांव सोअरा निवासी ऋषभ ठाकुर पुत्र धीरज सिंह का साल 2023 में यूपी पुलिस में दरोगा के पद पर चयन हुआ था। परिजनों द्वारा छह माह पूर्व जिला बरेली निवासी युवती से विवाह हुआ था। इस समय ऋषभ की तैनाती थाना धौलाना चल रही है। वही ऋषभ ठाकुर और उसकी पत्नी धौलाना क्षेत्र के भटोनियां मोहल्ले में किराए के मकान पर रहते हैं।

रविवार की रात को ऋषभ का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद पत्नी ने अपने परिजनों को फोन पर मामले की जानकारी दी। सोमवार को पत्नी के घर वालों ने मोहल्ले में आकर ऋषभ के साथ जमकर गाली गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। ससुराल पक्ष के लोग अपनी पुत्री को लेकर थाना पहुंचे। जिसके बाद ऋषभ ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर देखकर मोहल्ले के लोगों ने पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखकर मेरठ के लिए रेफर कर दिया। दरोगा के जहरीला पदार्थ खाने की सूचना पर सीओ सहित आला अधिकारी मौके पर पहुँचे।

क्या बोली पिलखुवा सीओ?

इस सबंध में पिलखुवा सीओ अनीता चौहान का कहना है कि, अभी प्रशिक्षु दरोगा की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जिसका मेरठ में इलाज चल रहा है। वही लड़की पक्ष के लोगों ने मोहल्ले में हंगामा करने के बाद भी थाने में तहरीर नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News