Hapur News: मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, मेरठ से घटना को अंजाम देने आए थे, संगीन धाराओं में है दर्ज हैं कई मुकदमें

Hapur News: पुलिस ने बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान शुरू की। तभी एक फर्जी नबर प्लेट लगा छोटा हाथी आता दिखाई दिया। जिसे रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को नजदीक आता देख बदमाशों ने छोटे हाथी को तेज गति से दौड़ा दिया। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए छोटे हाथी में सवार दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

Report :  Avnish Pal
Update: 2023-12-26 14:22 GMT

Hapur News (Pic:Newstrack)

Hapur News: हापुड़ जनपद के देहात थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों के खिलाफ मेरठ जनपद में आपराधिक मामले दर्ज हैं। बदमाश खुसनुर उर्फ नासिर पर मेरठ जनपद में 18 मुकदमें व दीपक पर दो मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, दो खोखे, चाकू, लोहे की रॉड, रस्सी, तार कटर, एक फर्जी नंबर प्लेट लगा छोटा हाथी बरामद किया है। दोनों बदमाशों पर अवैध हथियार रखने, गैंगस्टर एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।

पुलिस को नजदीक आता देख बदमाशों ने छोटे हाथी को तेज गति से दौड़ा दिया

अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि देहात थाना क्षेत्र के असोड़ा गांव के धनोरा मार्ग से पीर बाबा की ओर जाने वाले रास्ते पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि,दो बदमाश अपराधिक घटना करने की फिराक में घूम रहे हैं, जो किसी वारदात को अंजाम देंगे। पुलिस ने बैरियर लगाकर चेकिंग अभियान शुरू की। तभी एक फर्जी नबर प्लेट लगा छोटा हाथी आता दिखाई दिया। जिसे रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को नजदीक आता देख बदमाशों ने छोटे हाथी को तेज गति से दौड़ा दिया। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए छोटे हाथी में सवार दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ने बदमाशों से यह सामान किया बरामद

गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, दो खोखे, चाकू, लोहे की रॉड, रस्सी, तार कटर, एक फर्जी नंबर प्लेट लगा छोटा हाथी बरामद किया है। दोनों बदमाशों पर अवैध हथियार रखने, गैंगस्टर एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।

Tags:    

Similar News