Hapur News: जिले के 25,922 बच्चों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की पास
Hapur UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल के परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिले में हाईस्कूल में 15,490 बच्चों ने परीक्षा दी थी।
Hapur UP Board Result 2024: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल परीक्षा के परिणाम अब जारी कर दिए गए हैं। यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 89.55 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। जिसमें हाईस्कूल में 86.05% छात्र और 93.40% छात्राएं पास हुई हैं। वही हापुड़ जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 25,922 बच्चों ने परीक्षा पास की है।
अभिभावक खुश नजर आए
दरअसल, यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल के परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिले में हाई स्कूल में 15,997 में बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ था, जिसमें से 15,490 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में 14,430 बच्चे पास हुए। जिले में 93.16 प्रतिशत बच्चों ने सफलता प्राप्त की है।
वहीं इंटरमीडिएट में 13,679 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें 13,337 बच्चों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा में 11,492 बच्चों ने परीक्षा पास की है और 86.17 प्रतिशत रहा। बच्चों की सफलता के बाद अभिभावक में खुशी कि लहर हैं।