VHP और बजरंग दल नें फूंका आतंकवाद का पुतला, जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले में मारे गए श्रद्धालुओ की दी श्रद्धांजलि

Hapur News: विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू कश्मीर में तीर्थ यात्रियों पर हमला करना कायरता है। इस हमले से पूरा देश आहत है।

Report :  Avnish Pal
Update: 2024-06-12 08:54 GMT

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जलाया पुलता (Pic: Newstrack) 

Hapur News: विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल नें मिलकर आंतकवाद का पुतला फूंककर दो मिनिट का मौन रखते हुये जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले में मारे गए तीर्थ यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही राष्ट्रपति को सबोधित एक पत्र भेजा है, जिसमें आतंकवादीयों को कड़ी सजा देने की मांग की हे।

विहिप और बजरंग दल नें फूंका पुतला

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की अगुवाई में विहिप कार्यकर्ताओं ने अतरपुरा चौराहा पर जमा हुये, जहां आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर जम्मू कश्मीर रियासी जनपद में शिवखोडी सें कटरा लौट रही श्रद्धालुओं की बस पर नौ जून को आतंकवादियों नें कायराना हमला किया था। इस हमले में बस में सवार 10 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी। इस घटना सें हिन्दू संगठनो में जबरदस्त गुस्सा व्याप्त है। जिसको लेकर बुधवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओ नें एकत्र होकर अतरपुरे पर आतंकवाद का पुतला फूंककर अपना गुस्सा जाहिर किया है।


क्या बोले विहिप के जिला अध्यक्ष

विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जम्मू कश्मीर में तीर्थ यात्रियों पर हमला करना कायरता है। इस हमले से पूरा देश आहत है। धारा 370 हटाने के बाद एक आशा जगी थी, लेकिन आतंकवादियों का मनोबल अभी भी कम नहीं हुआ है। ऐसे में आतंकवादियों व उन्हें शरण देने वालों को कड़ा सबक सिखाने की मांग भी की। कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला जलाया और अपनी मांग के समर्थन में तहसीलदार को एक राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी दिया।

इस दौरान यह कार्यकर्ता रहे मौजूद

सुधीर चोटी जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद हापुड़, जिला उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, गिरीश त्यागी, दीपक त्यागी, प्रभातजी, ऋतिक त्यागी, जिला मंत्री प्रदीप, अजय सुन्दर नरायण सिंह त्यागी, एडवोकेट विकास त्यागी, सनपरीत, अर्चित ध्रुव, राजेन्द्र गुर्जर, ईश्वर कुमारी, मुनेश त्यागी, विजय मित्तल, गुलशन त्यागी, अरविंद त्यागी, सुधीर त्यागी, कपिल त्यागी, अमित त्यागी तगासराय, सीटू त्यागी, गौरव त्यागी, सुन्दर आर्य, सौदान सिंह और विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के सभी प्रखंडों से देहात प्रखंडों से सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे। 

Tags:    

Similar News