Hapur Accident News: ट्रेन सें कटकर महिला की मौत, कई टुकड़ो में बटा शरीर, शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
Hapur Accident News: जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली क्षेत्र के रेलवे माल गोदाम के पास रेलवे लाइन पार करते समय महिला की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। महिला का शरीर बुरी तरह से क्षत विक्षत होने के चलते शिनाख्त नहीं हो सकी।;
Hapur News in Hindi: यूपी के जनपद हापुड़ में ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। ट्रेन गुजरने के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पटरी से हटाया। पुलिस ने महिला की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई। पुलिस के अनुसार महिला की उम्र 45 साल की बताई जा रही है। महिला की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
लोंगो की सूचना पर पहुँची पुलिस
जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली क्षेत्र के रेलवे माल गोदाम के पास रेलवे लाइन पार करते समय महिला की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। महिला का शरीर बुरी तरह से क्षत विक्षत होने के चलते शिनाख्त नहीं हो सकी।जिसे महिला की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। ट्रेन के गुजरने के बाद लोगों ने देखा तो महिला के शव के टुकड़े करीब तीनों सौ मीटर तक पटरी के अंदर और बाहर पड़े थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पटरी से हटाकर एक जगह रखा। उसके बाद महिला के पास कपड़ो की तलाशी लीं। लेकिन मृतक महिला के पास सें ऐसा कुछ नहीं मिला। जिससे उसकी पहचान की जा सकती।
पुलिस नें महिला के शव को मोर्चेरी भेजा
इस सबंध में हापुड़ जीआरपी चौकी प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि महिला की ट्रेन सें कटने की सुचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा भरकर मोर्चेरी भेजा गया है। महिला की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।