Hapur News: न्याय के लिए दर- दर भटकती रही महिला, एसपी के दरबार में सुनी गईं फरियाद
Hapur News: आरोपी ने अलग-अलग होटलों में ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया। इस बीच महिला की शादी हो गई, लेकिन आरोपी ने बात करनी बंद नहीं की।;
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली क्षेत्र की एक महिला से युवक ने शादी का झांसा देकर चार साल तक यौन शोषण किया। इसके अलावा युवक ने पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए निकाह के फर्जी दस्तावेज भी तैयार कराए। महिला अपनी शिकायत लेकर थाने में पुलिस के पास पहुंची तो वहां से भी उसे टरका दिया गया। जिसके बाद महिला ने मामले में एसपी से शिकायत की है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पीड़िता नें लगाई एसपी से न्याय की गुहार
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है। इसमें उल्लेख किया है कि करीब चार साल पहले जिला बुलंदशहर के एक गांव में अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी। वहां जिला बुलंदशहर थाना खुर्जा देहात के रहने वाले एक युवक से जान पहचान हो गई, जिसने मोबाइल नंबर भी ले लिया था। उसके बाद आरोपी युवक ने महिला को फोन कर बहला-फुसलाकर कर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोपी ने अलग-अलग होटलों में ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया। इस बीच महिला की शादी हो गई, लेकिन आरोपी ने बात करनी बंद नहीं की। आरोपी ने अपने झांसे में लेकर दबाव बनाकर पहले पति से तलाक करा दिया। महिला ने आरोपी से निकाह करने का दबाव बनाया, तो उसने गाजियाबाद ले जाकर बिना किसी निकाह के शादी के फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर दस दिन तक अपने रिश्तेदारी में रखा। इसके कुछ दिन बाद वहां से भगा दिया। महिला शिकायत करने आरोपी के घर गई तो वहां पर मां, बहन सहित अन्य सदस्यों ने मारपीट और गाली-गलौज करते हुए भगा दिया।पीड़िता ने थाना प्रभारी और सीओ को शिकायती पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।उसके बाद पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है।
नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
इस सबंध में सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि पीड़िता के शिकायती पत्र पर मुख्य आरोपी शराफत उसकी मां जीनत,बहन सबिया, रजिया, ताऊ मुकर्रम और भाई उस्मान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।