Hapur News: युवक को ईंट से पीटकर किया था घायल, ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़कर रस्सी से बांधा, वीडियो वायरल

Hapur News: आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट को बरामद कर अन्य आरोपियों की तलाश के लिए टीम दबिश दे रही है।;

Report :  Avnish Pal
Update:2023-12-24 14:07 IST

Hapur News (Newstrack)

Hapur News: यूपी जनपद हापुड़ में गांव डोमा टीकरी में युवक को ईंटों से पीटकर अधमरा करने के मामले में आरोपी दो युवकों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। दोनों आरोपियों को ग्रामीणों ने एक मकान में बांध दिया। आरोपियों को बांधे जाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी कुबूल कर रहे हैं कि जातीय द्वेष के चलते इन लोगों ने उस पर जानलेवा हमला किया। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस बात को लेकर आरोपियों ने की थी मारपीट

गांव डोमा टीकरी के युवक अनिल राघव के साथ शराब पीने के दौरान हुए आपसी विवाद में पांच लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर धान की पुआल में बेसुध हालत में छिपा दिया था। वह लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला था। उसकी पत्नी ने पांचों आरोपियों के खिलाफ संंबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसको लेकर गांव के ग्रामीणों ने दो आरोपियों को दबोच लिया। दोनों आरोपियों को ग्रामीणों के बीच एक मकान के बरामदे में रस्सियों से बांध दिया गया। वहीं बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपियों से मारपीट नहीं की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रस्सी से बंधे दोनों युवकों को बंधनमुक्त कराया।

वीडियो में आरोपियों ने कबूला अपना गुनाह

इस मामले में दो युवकों द्वारा गुनाह कबूलने का वीडियो वायरल हो रहा है। एक आरोपी प्रशांत वीडियो में कह रहा है कि अनिल राघव के साथ शराब पीने के दौरान हुए विवाद में शामिल ग्राम सिवाया निवासी युवक कुलदीप के रिश्तेदार रिंकू द्वारा अनिल को चाचा कहने पर कुलदीप ने आक्रोशित जातीय द्वेष में उसकी कनपटी पर ईंट से प्रहार कर उसे घायल कर दिया। खून से लथपथ अनिल बेहोश होकर गिर गया। होश में आने पर अनिल कहीं आपबीती परिजनों को न बता दे। इसी डर से प्रशांत, रिंकू और कुलदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे जमकर पीटा और गांव निवासी कांति प्रसाद शर्मा की टयूबवैल के पास पड़े धान के पुआल में दबाकर फरार हो गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रशांत, रिंकू उसके साले कुलदीप को गिरफ्तार किया है।

दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

एसपी अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि, वीडियो का संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपियों को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया गया था। वहीं घायल अनिल की पत्नी की तहरीर पर हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Tags:    

Similar News