DM ने बालिकाओं को सिखाया सेनेटरी नैपकिन बनाने का गुर,साथ में देखी पैडमैंन

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता के ऊपर ध्यान देने के निर्देशों के पालन में आज हरदोई में पैडमैन दिवस मनाया गया।कस्तूरबा गांधी विघालय की बालिकाओं को पंचायत उद्योग द्वारा स्थापित नैपकिन बनाने के कारखाने में नैपकिन

Update: 2018-02-15 13:50 GMT
DM ने बालिकाओं को सिखाया सेनेटरी नैपकिन बनाने का गुर,साथ में देखी पैडमैंन

 

हरदोई: पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता के ऊपर ध्यान देने के निर्देशों के पालन में आज हरदोई में पैडमैन दिवस मनाया गया।कस्तूरबा गांधी विघालय की बालिकाओं को पंचायत उद्योग द्वारा स्थापित नैपकिन बनाने के कारखाने में नैपकिन बनते हुए दिखला कर जागरूक किया गया।

DM ने बालिकाओं को सिखाया सेनेटरी नैपकिन बनाने का गुर,साथ में देखी पैडमैंन

पंचायत उद्योग द्वारा 18 लाख रुपए की लागत से निर्मित सेनेटरी नैपकिन बनाने के उत्पादन केंद्र में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के रोजगार के साधन के रुप में नैपकिन उत्पादन में प्रशिक्षण के माध्यम से उनको स्वावलंबी बनाकर आमदनी में वृद्धि करने के अवसर प्रदान किए गए है। इसके साथ ही साथ कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को किशोरावस्था से ही स्त्री वर्ग को मासिक धर्म के समय स्वच्छता प्रबंधन के संबंध में शिक्षित करने का कार्य भी किया गया।

DM ने बालिकाओं को सिखाया सेनेटरी नैपकिन बनाने का गुर,साथ में देखी पैडमैंन

पंचायत केंद्र का उद्घाटन जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा किया गया।कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं को जिला प्रशासन द्वारा निशुल्क सिनेमा हॉल में पैडमैन फिल्म दिखाने की व्यवस्था की गई।जिलाधिकारी पुल्कित खरे ने बालिकाओं के साथ मे सिनेमा हॉल में बैठकर पैडमैन फिल्म देखी।फिल्मी समाप्त हो जाने के बाद बालिकाओं से सवाल जबाब भी किये।जिसके बाद कस्तूरबा गांधी विघालय की बालिकाओं ने डीएम को धन्यवाद बोला,कुछ बालिकाओं ने यहां भी बताया कि उनको फिल्म बहुत अच्छी लगी और साथ में वो जागरूक भी हुई। यहां सरकार की पहल और डीएम पुल्कित खरे के सार्थक प्रयास से रंग लाती दिख रही है।

Tags:    

Similar News