Hardoi News: तेज़ी से बढ़ रहे डेंगू के मरीज़, तीन की हुई मौत, स्वास्थ विभाग की व्यवस्थाएँ ध्वस्त

Hardoi News:जनपद में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। डेंगू से मंगलवार को तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया है। जिले में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2023-10-24 18:04 IST

हरदोई में डेंगू से तीन लोगों की मौत (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: जनपद में डेंगू का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। डेंगू से मंगलवार को तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया है। जिले में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई अभी भी बीमार है। स्वास्थ्य विभाग डेंगू के रोकथाम को लेकर कोई भी सार्थक प्रयास नहीं कर रहा है और न ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा किसी तरह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है जो कि लोगों को डेंगू से बचाने के लिए सहायक हो।

जनपद के कई नगर निकाय, नगर पंचायत में फागिंग नहीं हो रही है। नालियों में मच्छरों के लार्वा बढ़ते जा रहे हैं। नालियों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव नहीं हो रहा है ऐसे में क़स्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज देखने को मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत नगर निकायों के बीच पत्राचार से ही डेंगू के मच्छरों पर नियंत्रण किया जा रहा है। जनपद में तीन और लोगों की डेंगू की चपेट में आने से मौत हो गई है। जनपद का यह हाल है कि यहां डेंगू के मरीज को डॉक्टर रोक नहीं पा रहे हैं। डेंगू के मरीजों को डॉक्टर लखनऊ रेफर कर रहे हैं। ऐसे में जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है।

पाली व पिहानी में डेंगू से हुई मौत

हरदोई जनपद में लगातार डेंगू से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जबकि हरियावा, तड़ीयावा, संडीला में कई लोगों की डेंगू से मौत भी हो चुकी है। डेंगू दिन पर दिन जनपद में तेजी से फैलता जा रहा है वहीं स्वास्थ्य महकमे से लेकर नगर पंचायत, नगर पालिका भी क्षेत्र के लोगों को डेंगू से बचाने में कोई खास प्रबंध नहीं कर पा रही है। हरदोई के पिहानी और पाली में डेंगू से दो और लोगों की मौत हो गई है जबकि पिहानी कस्बे में ही डेंगू से यह तीसरी मौत है।

पिहानी के मोहल्ला कटरा बाजार के रहने वाले बच्चन लाल राठौर जिनको डेंगू की शिकायत हुई थी जिन्हें पहले तो हरदोई के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही पिहानी के एक कारोबारी आनंद वैद्य और माया देवी की मौत भी डेंगू के कारण हो गई थी। जहां जांच में दोनों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव थी। पाली कस्बे में भी एक किशोरी की डेंगू की चपेट में आने से मौत हो गई है। कस्बे के मोहल्ला 16 सराय निवासी अश्वनी मिश्रा की 16 वर्षीय पुत्री रूप भी पिछले कई दिनों से बीमार थी। जिसका पहले तो इलाज पाली के एक निजी अस्पताल पर चल रहा था जहां अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसको हरदोई लेकर आए जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

Tags:    

Similar News