Hardoi News: यातायात माह के अंतर्गत 362 वाहनों का हुआ चालान, दो ई-रिक्शा व दो ऑटो हुए सीज
Hardoi News: है। यातायात माह के अंतर्गत उपसंभागीय परिवहन विभाग द्वारा 362 वाहनों का चालान कर जुर्माना वसूला गया। उपसंभागीय परिवहन विभाग की इस कार्यवाही से जनपद में हड़कंप मच गया।
Hardoi News: हरदोई के बिलग्राम में हुए हादसे के बाद शहर में यातायात माह के अंतर्गत अभियान को तेज कर दिया गया है।उपसंभागीय परिवहन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करना शुरू कर दिया है।
यातायात माह को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन पुलिस और उपसंभागीय परिवहन विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी जनपद के लोग यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं । जिसका खामियाजा लोगों को हादसों में अपनी जान गंवाकर चुकाना पड़ रहा है। यातायात माह के अंतर्गत उपसंभागीय परिवहन विभाग द्वारा 362 वाहनों का चालान कर जुर्माना वसूला गया। उपसंभागीय परिवहन विभाग की इस कार्यवाही से जनपद में हड़कंप मच गया। उपसंभागीय परिवहन विभाग द्वारा अत्यधिक सवारियों को ले जाते दो ई-रिक्शा व दो सीएनजी ऑटो को भी सीज करने की कार्यवाही की गई है। उपसंभागीय परिवहन विभाग द्वारा राजमार्गों पर चलने वाले ई-रिक्शा और ऑटो की गहनता से जांच की गई।
6 लाख से अधिक का हुआ चालान
नवंबर में शुरू हुए यातायात माह के अंतर्गत गुरुवार को उप संभागीय परिवहन विभाग द्वारा बिना हेलमेट लगाए, बिना सीट बेल्ट लगाए,एक वाहन पर तीन सवारी समेत अन्य यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई। उप संभागीय परिवहन विभाग द्वारा बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 192 लोगों का चालान किया गया जबकि बिना सीट बेल्ट के 17 लोगों का चालान किया, नो पार्किंग में खड़े 26 वाहनों का चालान किया गया वहीं तीन सवारी लेकर चल रहे 39 वाहनों का चालान हुआ, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 9 वाहन संचालित मिले जिनका चालान किया गया, विधि नियमों का उल्लंघन करने पर 26, गलत नंबर प्लेट के 16, अतिक्रमण के विरुद्ध 26 लोगों का चालान किया गया साथ ही 45 अन्य चालान यातायात के नियमों का उल्लंघन करने में किए गए। उपसंभागीय परिवहन विभाग द्वारा कुल 362 वाहनों का चालान करते हुए 6,97,500 का जुर्माना वसूल किया गया। उपसंभागीय परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि जनपद में यातायात माह चलाया जा रहा है। यातायात के नियमों को उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ई-रिक्शा व सीएनजी ऑटो में निर्धारित संख्या से अधिक सवारी मिलने पर उनको सीज किया जाएगा। उपसंभागीय परिवहन अधिकारी ने जनपद के लोगों से अपील करते हुए कहा की यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें।