Hardoi Accident: हरदोई सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई, पीएम ने किया सहायता का एलान

Hardoi Accident: सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-11-06 13:37 IST

Hardoi Accident (Pic: Newstrack)

Hardoi Accident: हरदोई जनपद के बिलग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत माधौगंज मार्ग स्थित हीरा रोशनपुर गांव के निकट डीसीएम ऑटो में हुए भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 11 पहुंच गई है जबकि चार लोग घायल हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि उनकी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने और घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी हरदोई में हुए सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता व गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हज़ार की सहायता के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस द्वारा वादी की तहरीर के आधार पर थाना बिलग्राम पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घायलों और मृतकों के नाम

हरदोई के बिलग्राम में हुए सड़क हादसों में मृतकों की संख्या अब 11 हो चुकी है वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में संजय पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम पहुतेरहा थाना माघौगंज जो की ऑटो चालक है, रमेश पुत्र नाथ निवासी ग्राम अल्लीगढ़ थाना बिलग्राम जनपद हरदोई, आनंद पुत्र वेद प्रकाश निवासी ग्राम पहुतेरहा थाना माधौगंज जनपद हरदोई, बालेश्वर पुत्र सुमेर निवासी ग्राम गुर्रा थाना सांडी जनपद हरदोई शामिल है। मृतको में माधुरी पत्नी राजकुमार निवासी ग्राम माझगाँव थाना मल्लावा, सुनीता पत्नी आलोक कुमार निवासी ग्राम पटियान पुरवा थाना माधौगंज, नीलम पत्नी राजाराम निवासी ग्राम इटौली थाना बिलग्राम जनपद हरदोई,आंशी पुत्र आलोक निवासी ग्राम पाटीयान पुरवा थाना माधौगंज जनपद हरदोई, सत्यम कुशवाहा पुत्र पप्पू उर्फ जितेंद्र निवासी पटेल नगर थाना माधौगंज जनपद हरदोई, राधा पत्नी राकेश निवासी ग्राम इटौली थाना बिलग्राम जनपद हरदोई, निर्मला देवी पत्नी परशुराम निवासी अल्लीगढ़ थाना बिलग्राम जनपद हरदोई, विमलेश पुत्र दयाराम निवासी ग्राम सर्रा थाना सुरसा जनपद हरदोई, प्रांशु पुत्र बालेश्वर निवासी ग्राम गुर्रा थाना सांडी जनपद हरदोई, रोशनी पत्नी बालेश्वर निवासी ग्राम गुर्रा थाना सांडी जनपद हरदोई, वंशिका पुत्री बालेश्वर निवासी ग्राम गुर्रा थाना सांडी जनपद हरदोई की हादसे में मौत हो गई है।

जब हुआ दर्दनाक हादसा


हरदोई में भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं।हादसा दोपहर लगभग 12:30 बजे हुआ जहां एक तेज रफ़्तार ऑटो और डीसीएम की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद चारों ओर घायलों की चीख पुकार मची हुई थी वहीं कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।मृतकों में महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बेहतर उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन भी घटना स्थल पहुंचे और हालातो का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्राथमिकता घायलों को बेहतर उपचार की है। मामले की जांच की जाएगी जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीसीएम और ऑटो की टक्कर में 10 की मौत हुई है।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक बाइक को बचाने को लेकर हुआ हादसा

घटना बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के कटरा बिल्हौर राज्यमार्ग स्थित रोशनपुर गांव के पास की है जहां बिलग्राम की ओर जा रहे ऑटो की डीसीएम से जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो में सवार लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे। चारों ओर चीख पुकार का मंजर था।राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस में एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि जबकि चार लोग घायल है जिनका उपचार जारी हैं। पुलिस द्वारा मृतकों के शव की शिनाख्त के प्रयास किया जा रहे हैं। डीसीएम और ऑटो की भिड़ंत में ऑटो चालक की भी मौत की पुष्टि नहीं हो पाई है।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि लगभग 12:30 पर पुलिस को सूचना मिली कि बिलग्राम माधौगंज मार्ग पर ऑटो व डीसीएम में भिड़ंत हुई है जिसमें कई लोग घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य को शुरू कर घायलों को स्थानीय स्थिति में भर्ती कराया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि इस दुखद हादसे में 10 लोगों की मृत्यु हुई है जिसमें 6 महिलाएं,3 बच्चे व एक पुरुष शामिल है। चार लोग घायल हैं जिन्हें बेहतर उपचार के लिए हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर करा गया है।

हादसे में मृतकों के परिवार को सूचना दी जा रही है। पुलिस द्वारा डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है। हादसे की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनके द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो प्रत्याशियों ने बताया कि मोटरसाइकिल को बचाने के चलते डीसीएम और ऑटो के बीच भिड़ंत हुई है। मामले की पूरी जांच की जा रही है ।पुलिस अधीक्षक ने कहां की पहली प्राथमिकता घायलों को बेहतर उपचार की है व मृतकों के परिजनों को सूचना देने की है।

Tags:    

Similar News