Hardoi News: प्रशासन ने नहीं सुनी समस्या तो अयोध्या की ओर कूच कर रहे किसान, बोले भगवान राम को सुनायेगें अपनी समस्या
Hardoi News: पैदल कूच कर रहे किसानों की अयोध्या धाम जाने की सुचना उपजिलाधिकारी संडीला को मिली। सुचना पर पहुचे नायाब तहसीलदार संडीला अंकित तिवारी पहुंच कर पैदल कूच करने का कारण पूछा।
Hardoi News: तीन वर्षो से किसानों की समस्याओ का निस्तारण न होने से 2 अक्टूबर 2024 से बघौली थाना क्षेत्र के गोडाराव बाजार मे धरना प्रदर्शन कर रहे थे। 13 वे दिन तक लगभग 11 बजे कोई भी जिम्मेदार अधिकारी न पहुंचने से किसानों की सुनवाई न होने पर उनके सब्र का बांध टूट गया। गुस्साए किसानों ने अयोध्या धाम जाकर प्रभु श्रीराम के चरणों मे समस्या को बताने के लिए पैदल कूच कर दिया।बघौली थाना क्षेत्र के गोड़ाराव बाजार से यात्रा निकल कर बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र की सीमा मे बरौली जा पहुंची। फिर बरौली से जखवा, गिरधरपुर अटवा,मुठिया, कोरोकला जमुखिया कोथावा से होते हुए रात्रि करीब 9 बजे हत्याहरण तीर्थ पर पहुंच गयी।
सोमवार सुबह 11 बजे दर्जनों किसान पैदल हत्याहरण तीर्थ से भैंनगाव चौराहा, कल्यानमंन, शिवथाना, बंशीपारा, ऐमा, मीनाबाजार पहुंची। पैदल कूच कर रहे किसानों की अयोध्या धाम जाने की सूचना उपजिलाधिकारी संडीला को मिली। सूचना पर पहुंचे नायाब तहसीलदार संडीला अंकित तिवारी पहुंच कर पैदल कूच करने का कारण पूछा।किसानों द्वारा पैदल कूच करने के विषय मे किसान शक्ति महासभा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज शुक्ला द्वारा व भारतीय किसान यूनियन इण्डिया गुट की महिला जिलाध्यक्षा रेखा दीक्षित दिव्यांग यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत ने कहा कि पूर्व द्वारा कईं ज्ञापन दिए जा चुके है।उन पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है। हम लोग अधिकारीयो से कहते कहते थक चुके है। अब हम लोग प्रभु श्रीराम से विनती कर अपनी समस्या को निदान करवाने के लिए निवेदन करेंगे।
प्रभु श्रीराम ने दूत बनाकर भेजा है
अंकित तिवारी ने कहा कि हमें प्रभु श्रीराम ने दूत बनाकर भेजा है। आप लोग मान जाओ सभी समस्याओ का निस्तारण करा दिया जायेगा। लेकिन भड़के किसान ने उनको छोड़ पैदल मीनाबाजार से चलकर गढ़ी,नेवादा होते हुए अतरौली थाने की सीमा मे 1 बजे प्रवेश कर गयी।अतरौली थाने की सीमा मे गोड़वा पहुंचने पर बेनीगंज कोतवाल बृजेश राय, अतरौली थाना प्रभारी दिलेश सिंह,नायाब तहसीलदार संडीला अंकित तिवारी व सदर तहसीलदार हरदोई अनुज कुमार
किसानों को मनाने के लिए पहुंचे और उसने वार्ता करने लगे। शाम 5:30 तक किसानों से वार्ता के बाद समस्याओं के निराकरण का आश्वासन जल्द से जल्द करने को कहा लेकिन भड़के किसान मानने के लिए तैयार नहीं हुए फिलहाल दोनों थानो की पुलिस उनको गोड़वा चौराहे पर रोके हुये है।इस मौके पर अनुपम मिश्रा, रामलखन मौर्या, छोटेलाल वर्मा, घनश्याम, छोटू वर्मा,रामकुमारी, रामवती, शिवरानी, रामकली आदि मौजूद रहे।