Hardoi News: मौसम के अचानक बदलाव से बदल रहे लोगो के हार्मोन्स, गुस्से की बढ़ी प्रवति
Hardoi News: समय से पहले मौसम में हुए बदलाव का असर आमजन के जीवन पर देखने को मिल रहा है। समय से पहले आई गर्मी ने लोगों के स्वभाव को बदलने का काम किया है।;
Hardoi Weather News (Photo Social Media)
Hardoi News: समय से पहले मौसम में हुए बदलाव का असर आमजन के जीवन पर देखने को मिल रहा है। समय से पहले आई गर्मी ने लोगों के स्वभाव को बदलने का काम किया है।जानकार बताते हैं कि समय से पहले हुए मौसम के बदलाव से लोगों के हार्मोंस में भी बदलाव आ रहा है जिसका असर इंसानों के स्वभाव पर देखने को मिल रहा है।समय से पहले आई गर्मी से 30 से 45 वर्ष के लोगों के हारमोंस में हुए बदलाव से उनके स्वभाव पर असर दिखता हुआ नजर आ रहा है। फरवरी में आई गर्मी के चलते इंसानों के व्यवहार में चिड़चिड़ापन देखने को मिल रहा है। इंसान अत्यधिक गुस्सा कर रहा है जिसके पीछे जानकारों ने बताया कि मौसम का बदलाव है। भारत में अप्रैल से गर्मी की शुरुआत होती है देश में तेजी से प्रतिवर्ष मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है वर्ष 2024-25 में सर्दी ना पड़ने और गर्मी के फरवरी से ही शुरू हो जाने से इंसानों में मानसिक बीमारी बढ़ रही है।
गर्मी बना रही लोगों को बीमार
फरवरी में ही गर्मी ने लोगों को बेहाल करना शुरू कर दिया है।गर्मी से इंसानों के हारमोंस में बदलाव हो रहा है जिसका असर इंसानों के जीवन पर पढ़ रहा है। जानकारों ने बताया कि आमतौर पर हारमोंस बदलने की समस्याएं यूरोप के देशों में नजर आती थी क्योंकि वहां पर धूप कम और ठंड अधिक होती थी लेकिन अब इसका असर भारत में भी देखने को मिल रहा है।जहां अत्यधिक धूप के चलते सेरोटोनिन का स्तर प्रभावित हो रहा है यह मस्तिष्क में एक तरह का हार्मोन है जो मूड को बदलता रहता है। अत्यधिक गर्मी पड़ने से सेरोटोनिन के स्तर में हो रहे बदलाव के चलते लोगों में चिड़चिड़ापन व गुस्सा देखने को मिल रहा है।पहले यह बीमारी 35 से 40 वर्षों के लोगों में बदलते मौसम से हारमोंस में हुए बदलाव के चलते यह प्रक्रिया देखने को मिल रही है।