Hardoi News: अधिवक्ताओं ने एसडीएम के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, किया प्रदर्शन

Hardoi News: अधिवक्ताओं द्वारा आज एसडीएम के विरुद्ध सड़क पर पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया और साथ ही शुक्रवार से पुरानी तहसील गेट पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-07-11 20:58 IST

विरोध प्रदर्शन करते अधिवक्ता (Pic: Newstrack)

Hardoi News: हरदोई जनपद की संडीला तहसील में अधिवक्ताओं ने एसडीएम संडीला के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है। अधिवक्ताओं ने एसडीएम पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं साथ ही मुख्यमंत्री के आदेशों की अवेहलना का भी आरोप अधिवक्ताओं ने लगाया है। अधिवक्ताओं द्वारा आज एसडीएम के विरुद्ध सड़क पर पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया और साथ ही शुक्रवार से पुरानी तहसील गेट पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नसीम ख़ान की अगुवाई में आज दर्जनों अधिवक्ता सड़कों पर उतरे और एसडीएम के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।

मुख्यमंत्री के आदेशों की भी हो रही अनदेखी

अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश को संबोधित विज्ञापन प्रेषित किया गया है जिसमें संडीला में व्यापक भ्रष्टाचार के एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अधिवक्ताओं द्वारा तेरह सूत्री मांगों का ज्ञापन अध्यक्ष राजस्व परिषद लखनऊ को प्रेषित किया है। अधिवक्ताओं ने शुक्रवार से समस्त न्यायालय में कार्य बहिष्कार का आवाहन भी कर दिया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नसीम ख़ान ने कहा कि आज जो प्रदर्शन किया गया है वह जनता के हित में किया गया है वादकारियों के हित में किया गया है। प्रदर्शन का मुख्य कारण है कि तहसील स्तर पर कार्य नहीं हो रहे हैं जो शासन के निर्देश है उसके तहत बिल्कुल कार्य नहीं हो रहे हैं।

वादकारियो को परेशान किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश है कि सरकारी कार्यालय में कोई प्राइवेट कर्मचारी नहीं रखा जाएगा। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नसीम ख़ान का आरोप है कि हर पटल पर प्राइवेट कर्मचारियों को रखा गया है जो धन की उगाही करता रहता है। आज संक्रमण से संक्रमण भूमि का एसडीएम दर्ज नहीं कर रही हैं बंजर हो उसर हो चाहे नवीन प्रति हो कोई कार्य नहीं कर रही है। अगर उनसे शिकायत करने जाओ तो शिकायत सुनती नहीं है।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नसीम ख़ान का आरोप है कि एसडीएम शिकायत सुनना ही नहीं चाहती हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दिव्या अवस्थी की एक शिकायत की गई थी जिसको लेकर एसडीएम ने कहा कि दिव्या अवस्थी नाम की कोई भी महिला लेखपाल उनके यहां कार्यरत नहीं है। इसके बाद स्टेनो को बुलाने पर दिव्या अवस्थी नाम की महिला लेखपाल का होना एसडीएम को ज्ञात हुआ लेकिन फिर भी एसडीएम ने उनके विरुद्ध कोई भी कार्यवाही अवैध वसूली को लेकर नहीं की। कहा कि लोकतंत्र के अंदर जो हमको अधिकार दिया गया है उसके तहत पुरानी तहसील गेट नंबर 1 पर धरना प्रदर्शन शुरू हो जाएगा। यह प्रदर्शन जब तक जारी रहेगा जब तक जनता के हित में वादियो के हित में बातें मानी नहीं जाती हैं।

Tags:    

Similar News