Hardoi News: विकास खंडों में करोड़ों की राशि पड़ी डंप, गाँव में नहीं हो रहा विकास
Hardoi News: हरदोई के कई गांव अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़े हैं। इन गांव में विकास कार्य प्रभावित है साथ ही ग्रामीणों को सहूलियत भी नहीं मिल पा रहे हैं।;
Hardoi News: जिले में विकास कार्य के नाम पर एक और जहां सरकारी धन का बंदर बाट होता है वहीं कुछ जिम्मेदार ऐसे भी हैं जो सरकारी धन का प्रयोग करने में भी लापरवाही बारत रहे हैं। हरदोई के कई गांव अधिकारियों की लापरवाही की भेंट चढ़े हैं। इन गांव में विकास कार्य प्रभावित है साथ ही ग्रामीणों को सहूलियत भी नहीं मिल पा रहे हैं। ग्रामीण लगातार क्षेत्र में विकास की मांग जिम्मेदारों से कर रहे हैं। हरदोई जनपद की 10 विकास खंडों में जिम्मेदार सरकारी धन को खर्च करने में कंजूसी कर रहे हैं। सरकारी धन के प्रयोग में कंजूसी करने के मामले में वीडियो पंचायत को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है।
कारण बताओ नोटिस हुआ जारी
हरदोई जनपद के 10 विकास खंडों कि 204 ग्राम पंचायत में दोनों मदों के करीब दो करोड़ से अधिक रुपया खातों में डंप हुआ पड़ा है। खातों में रुपए डंप पड़े रहने से गांव का विकास रुक गया है। ग्रामीणों को विकास की दरकार है। जनपद की 204 ग्राम पंचायत का विकास कार्य प्रभावित है। राज्य वित्त आयोग और केंद्रीय वित्त आयोग के मध्य में जारी राशि से कराए जाने वाले कार्यों और खर्च की समीक्षा में डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने खातों में डंप पड़े रूपों की जानकारी जिला प्रशासन को दी। जिला प्रशासन की ओर से 10 सहायक विकास अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है।
डीपीआरओ ने 19 में से 10 विकास करो कि 58 ग्राम पंचायत में राज्य वित्त आयोग के मध्य राशि चार-चार लाख रुपए से अधिक डंप है ऐसे ही केंद्रीय वित्त आयोग की टाइड और टाइड फंड मध्य की 146 ग्राम पंचायत में 5 लाख से अधिक की राशि डंप पड़ी है। अधिकारियों ने सहायक विकास अधिकारियों को तीन दिन के भीतर साक्ष्य सहित जवाब मांगा है। हरदोई जनपद में विकासखंड टोडरपुर में 24, अहिरौरी में 40, भरखनी में 11, भरावन में 26, बिलग्राम में 24, हरपालपुर में 19, कछौना में 21, सांडी में 21,सुरसा में 25, टडीयावा में 27 ग्राम पंचायत में विकास कार्य की राशि डंप पड़ी है। ऐसे में इन गांव में रहने वाले ग्रामीणों को विकास कार्य के सख्त दरकार है।