Hardoi: विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनेगा बालामऊ, पीएम ने किया वर्चुअल शिलान्यास
Hardoi: प्रधानमंत्री द्वारा देश के सभी रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने का सपना अब पूरा होता नजर आ रहा है।
Hardoi News: केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद ही देश को विकास की ओर ले जाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के स्टेशनों को विकसित करने की योजना धरातल पर दिखने लगी है। प्रधानमंत्री द्वारा देश के सभी रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने का सपना अब पूरा होता नजर आ रहा है। बनारस, अयोध्या के बाद अब पहले चरण में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हरदोई समेत देश के 1000 से अधिक रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने के लिए शिलान्यास 6 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल किया गया था। इसके बाद एक बार फिर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल तरीके से देश में 2000 से अधिक रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा हरदोई जनपद के बालामऊ रेलवे स्टेशन को भी विश्व स्तरीय बनाने के लिए उसका वर्चुअल शिलान्यास किया गया। इस दौरान जनपद के तमाम जनप्रतिनिधि क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल लोगों को संबोधित भी किया गया।
13 करोड़ से संवरेगा बालामऊ
मुरादाबाद मंडल के छः रेलवे स्टेशनों में से हरदोई के बालामऊ रेलवे स्टेशन को सोमवार की दोपहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व स्तरीय बनाने के लिए वर्चुअल शिलान्यास किया गया। इस दौरान मिश्रीख क्षेत्र के सांसद अशोक रावत, कछौना विधानसभा से विधायक रामपाल वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष कछौना समेत क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। बालामऊ रेलवे स्टेशन का कायाकल्प 13.3 करोड रुपए की लागत से किया जाएगा। विश्व स्तरीय स्टेशन बनेने से यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी होगी। बालामऊ रेलवे स्टेशन जल्द ही नए रंग रूप में नजर आएगा। बालामऊ की बिल्डिंग के दिशा भी बदल जाएगी। बालामऊ रेलवे स्टेशन को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन की तर्ज पर बनाया जाएगा।
बालामऊ रेलवे स्टेशन के अमृत भारत रेलवे स्टेशन में शामिल होने के बाद यहां पर कैफेटेरिया, स्मॉल बिजनेस मीटिंग रूम, एग्जीक्यूटिव लाउंज, वाई-फ़ाई की सुविधा मिलेगी। इसी के साथ सर्कुलेटिंग एरिया को चौड़ा और सौंदर्यकरण कराया जाएगा। यात्रियों के बैठने के लिए बेहतर बेंच और सोफे की व्यवस्था की जाएगी। बालामऊ रेलवे स्टेशन पर अब तक यात्रीयो को पानी पीने के लिए 10 नलों की व्यवस्था है जिसे बढ़ाकर अब 24 कर दिया जाएगा।बालामऊ रेलवे स्टेशन पर स्नान घर युक्त प्रतीक्षालय 40 स्क्वायर मीटर में बना है जिसे बढ़ाकर 130 स्क्वायर मीटर किया जाएगा। बालामऊ रेलवे स्टेशन पर अब तक यात्रियों को एग्जीक्यूटिव लाउंज की सुविधा उपलब्ध नहीं थी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बालामऊ रेलवे स्टेशन पर 24 एग्जीक्यूटिव लाउंज बनाए जाएंगे।बालामऊ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर अब तक 80 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था थी जिसे बढ़ाकर अब 120 किया जाएगा। प्लेटफार्म पर बने शेल्टर को भी बढ़ाया जाएगा।
बालामऊ प्लेटफार्म पर बने मूत्रालय की संख्या को बढ़ाया जाएगा अब तक बालामऊ रेलवे स्टेशन पर छह मूत्रालय बने थे जिन्हें बढ़ाकर नौ किया जाएगा। वहीं 6 शौचालय से 9 शौचालय किए जाएंगे। बालामऊ रेलवे स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। अब तक बालामऊ रेलवे स्टेशन पर बने फुटओवर ब्रिज की चौड़ाई 3 मीटर थी जिसे बढ़ाकर अब 6 मीटर किया जाएगा। अमृत भारत स्टेशन योजना में दिव्यांगों का भी खास ख्याल रखा गया है।
गर्मियां शुरू होने वाली है ऐसे में बालामऊ रेलवे स्टेशन पर अब तक दो वाटर कूलर की व्यवस्था थी जिसे अमृत भारत स्टेशन योजना में बढ़कर 5 कर दिया गया है। इसी के साथ नई रेल लाइन भी बिछाई जाएगी जिससे सीतापुर और उन्नाव की ओर से आने वाली ट्रेनों को बड़ी राहत मिलेगी। मुरादाबाद मंडल में एक ओवर ब्रिज व एक अंडर पास का भी शिलान्यास प्रधानमंत्री द्वारा किया गया हैं। बालामऊ रेलवे स्टेशन के अमृत स्टेशन योजना में शामिल होने पर क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी का माहौल देखने को मिला है।