Hardoi News: विधायक के रिश्तेदार जमाते थे रौब, हादसे ने खोल दी पोल
Hardoi News: हरदोई में बुधवार की देर रात माधवगंज बघौली रोड पर एक ब्रेजा कार द्वारा एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी गई। कार बांगरमऊ भाजपा विधायक के रिश्तेदार की बताई जा रही है।;
Hardoi News: अब तक आपने सुना ही होगा कि चाचा विधायक हैं। और जब चाचा विधायक हैं तो फिर डर काहें का। लेकिन हरदोई में उल्टा हुआ है। हरदोई में मौसा विधायक है इसलिए गाड़ी पर विधायक लिखाकर और हूटर लगाकर गाड़ी में सत्तारूढ़ पार्टी का झंडा लगाकर जनपद में रौब जमा रहे थे। रौब यूं ही बरकरा रहता अगर सड़क हादसा ना होता। दरअसल हरदोई में बुधवार की देर रात माधवगंज बघौली रोड पर एक ब्रेजा कार जिसका नंबर यूपी 30 एई 0786 है, उसके द्वारा एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी गई। कार की टक्कर इतनी तेज थी की मौके पर ही ऑटो चालक की मौत हो गई। जबकि ऑटो में बैठी सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक ऑटो चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है।
विधायक के रिश्तेदार का है मामला, फूंक-फूंक कदम रख रही पुलिस
माधवगंज बघौली रोड पर हुए हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस की नजर जब कार पर पड़ी तो उस पर भाजपा का झंडा लगा हुआ था और कार पर बड़े अक्षरों में विधायक लिखा हुआ था। ऐसे में पुलिस काफी फूंक फूंक कर कदम रख रही थी। पुलिस द्वारा जब विधायक लिखी कार की जांच की गई तो सामने आया कि यह कार हरदोई में तैनात शिक्षक डा संदीप वर्मा की है। संदीप हरदोई के सुरसा ब्लॉक में सरकारी शिक्षक हैं। संदीप वर्मा के मौसा बांगरमऊ से विधायक हैं। ऐसे में मौसा विधायक हैं तो गाड़ी पर विधायक लिखवाना लाजमी है। विधायक लिखी गाड़ी को बीएसए कार्यालय में ले जाकर अधिकारियों पर मौसा के विधायक होने का रौब भी जमाते हैं। विधायक लिखी कार में हूटर भी लगा था जिससे क्षेत्र में जलवा बना रहे। बुधवार की रात हुए हादसे में संदीप वर्मा की पोल खोल के रख दी। फिलहाल अब पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने कहा कि पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार आगे की आवश्यक विधि कार्यवाही की जाएगी। अब सवाल उठता है कि हरदोई में ऐसे और कितने वाहन है जो अपने रिश्तेदारों के नाम पर जनपद में जलवा काट रहे हैं।