Hardoi: साप्ताहिक बंदी पर भी खुल रहे बड़े प्रतिष्ठान, छोटे व्यापारियों का हो रहा दमन
Hardoi: जिले में जिलाधिकारी द्वारा साप्ताहिक बंदी के दिन प्रतिष्ठानों को बंद रखने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए थे।;
Hardoi News: जिले में जिलाधिकारी द्वारा साप्ताहिक बंदी के दिन प्रतिष्ठानों को बंद रखने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए थे। लेकिन डीएम के निर्देश पर कुछ दिन तक तो जनपद में सख़्ती देखने को मिली लेकिन एक बार फिर जनपद में जिलाधिकारी के निर्देशों की अवहेलना बड़े प्रतिष्ठा करते नजर आए। प्रदेश में दुकानदारों को राहत देने के लिए सप्ताह में एक दिन दुकान बंद रखने के निर्देश हैं। हरदोई जनपद में सदर बाजार मंगलवार को जबकि रेलवे गंज बाजार रविवार को बंद रखने के निर्देश हैं।
जिला प्रशासन की ओर से निर्देशों का पूर्णतया पालन कराने को लेकर एक मार्केट इंस्पेक्टर भी तैनात किया गया है वही नगर पालिका के भी जिम्मेदारी इस बाबत निर्देश है लेकिन जिम्मेदारों की लचर कार्यशाली को लेकर बड़े प्रतिष्ठान संचालक मलाई काटते नजर आ रहे हैं। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के सख्त निर्देश के बाद भी हरदोई सदर में कुछ बड़े प्रतिष्ठान बंदी वाले दिन भी अपना व्यवसाय कर रहे हैं और यह सब जिम्मेदारों की मिली भगत और साँठगाँठ से हो रहा है।
बड़े प्रतिष्ठानों पर क्यों नज़र नहीं पड़ती
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा जनपद में साप्ताहिक बंदी को पूर्णतया लागू करने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी द्वारा सख्ती से साप्ताहिक बंदी का अनुपालन कराने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों में क्रमवार साप्ताहिक बंदी को लागू करने के निर्देश थे। जनपद के सभी सैलून गुरुवार को बंद रखे जाएंगे इस बाबत जिलाधिकारी ने निर्देश दिया था। जिलाधिकारी के निर्देशों के बाद भी सदर बाजार में मंगलवार को कुछ बड़े प्रतिष्ठान खुले हुए नजर आए।
हैरत की बात यह है कि इन बड़े प्रतिष्ठान संचालकों पर ना ही नगर पालिका के किसी जिम्मेदार की नजर पड़ी और ना ही मार्केट इंस्पेक्टर की। जबकि छोटे दुकानदार पूरी तरह से साप्ताहिक बंदी का पालन करते नजर आए। नगर पालिका और मार्केट इंस्पेक्टर का हाल यह है कि यदि छोटे दुकानदार अपनी दुकान खोले नजर आ जाते हैं तो उन पर भारी भरकम जुर्माना की कार्यवाही हो जाती है जबकि बड़े प्रतिष्ठानों की अनदेखी कर दी जाती है। जिम्मेदारों को जिलाधिकारी के निर्देशों का कोई भी भय नहीं है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह इस बाबत नगर पालिका और मार्केट इंस्पेक्टर पर कोई कार्यवाही करते हैं या यूं ही बड़े प्रतिष्ठानों को राहत पहुँचाकर छोटे दुकानदारों का दमन किया जाता रहेगा।