Hardoi News: भाजपा विधायक पर ज़मीन क़ब्ज़ाने का आरोप, पीड़ित ने ज़िलाधिकारी को ज्ञापन सौप की यह माँग
Hardoi News: यह कोई पहला मामला नहीं जब किसी विधायक पर जमीन को क़ब्ज़ाने का मामला सामने आया हो इससे पहले भी कई जनप्रतिनिधियों पर अवैध क़ब्ज़े के मामले सामने आते रहते हैं।;
Hardoi News: हरदोई में भाजपा के विधायक पर जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगा है।पूर्व प्रधानाचार्य ने विधायक पर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की है।प्रदेश में भाजपा के विधायकों पर लगातार कई गंभीर आरोप लगा चुके हैं। इसमें से ज्यादातर अवैध कब्जे के आरोप लगते हैं। हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं जब किसी विधायक पर जमीन को क़ब्ज़ाने का मामला सामने आया हो इससे पहले भी कई जनप्रतिनिधियों पर अवैध क़ब्ज़े के मामले सामने आते रहते हैं। इन सब मामलों पर पुलिस राजस्व विभाग का मामला कहकर बचती हुई नजर आती है वहीं राजस्व विभाग जनप्रतिनिधियों पर कार्रवाई करने से बचता है।
हरदोई में पूर्व प्रधानाचार्य की जमीन को कब्जा मुक्त कराए जाने को लेकर गेग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडे ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।अब देखने वाली बात यह होगी कि हरदोई के तेज तरार जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह क्या पूर्व प्रधानाचार्य की जमीन पर जांच कराकर समय से कार्यवाही करते हैं या एक बार फिर पीड़ित को न्यायालय के चक्कर काटने पड़ेंगे।
9 सूत्रीय ज्ञापन दिया
हरदोई में भाजपा के विधायक आशीष सिंह आशु पर अपने गुरु को के जरिए जमीन पर कब्जा जमा कर उस पर अपना कार्यालय बनाने के गंभीर आरोप लगे हैं। अवैध कब्जे को लेकर गेग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडे ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।साथ ही संदीप पांडे ने जिला प्रशासन को अवगत कराया है की कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।संदीप पांडे सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव हैं।संदीप पांडे द्वारा जन समस्याओं को लेकर सोशलिस्ट पार्टी इंडिया का जिला मुख्यालय पर 24 जनवरी को धरना प्रदर्शन करने की सूचना जिला प्रशासन को दी है।इसके साथ ही नौ सूची मांगों को लेकर भी एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौपा है।
गेग्सेसे पुरस्कार विजेता और सोशलिस्ट पार्टी के महासचिव संदीप पांडे द्वारा सौंपे गए मांग पत्र में सबसे पहली मांग पूर्व प्रधानाचार्य लियाकत अली की जमीन पर बिलग्राम मल्लावा से विधायक आशीष सिंह आशु द्वारा किए गए कब्जे को खाली कराने की है।पीड़ित पूर्व प्रधानाचार्य लियाकत अली ने बताया कि उनका अर्ध निर्मित भवन जो की निरीक्षण भवन मल्लावां के पास बना था जिस पर विधायक आशीष सिंह आशु द्वारा अवैध कब्जा करके अपना कार्यालय खोल लिया गया है।पीड़ित ने बताया कि विधायक के गुर्गों द्वारा किसी और के नाम जमीन को दिखाकर उस जमीन को अपने नाम लिखवा लिया गया। पीड़ित ने बताया कि मल्लावा के भगवंत नगर में वर्ष 1986 में इस जमीन को खरीदा गया था। पूरे घटना के मामले में सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पांडे ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मकान को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है वही नगर मजिस्ट्रेट ने पूरे मामले की जानकारी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष से मिलकर बताने का सुझाव दिया है।