Hardoi News: हरदोई से जुड़ा है इस मशहूर बॉलीवुड अभिनेता का नाता, अब रिश्तेदारों ने की यह माँग
Hardoi News: आमिर खान बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता है। हरदोई में बना अमिर खान का मकान अब जर्जर हो चुका है। काफी बड़े क्षेत्र में फैला आमिर खान का मकान अब एक कमरे तक सीमित रह गया है।
Hardoi News: हरदोई जनपद फिल्मी सितारों के लिए भी जाना जाता है। बॉलीवुड में काम करने वाले कई सितारे हरदोई से जुड़े हुए हैं। इनमें से एक नाम ऐसा है जो बॉलीवुड की दुनिया पर राज कर रहा है जिसके लाखों करोड़ों प्रशंसक हैं। हम बात कर रहे हैं फिल्म अभिनेता आमिर खान की। आमिर खान हरदोई से जुड़े हुए हैं। आमिर खान का हरदोई में पुश्तैनी मकान भी है। हरदोई जनपद के शाहाबाद कस्बे के एक गांव में आमिर खान का पुश्तैनी मकान है। यहां आमिर खान के परदादा, दादा रहा करते थे। आज आमिर खान का आलीशान बंगला मुंबई में बना हुआ है।
आमिर खान बॉलीवुड के एक मशहूर अभिनेता है। हरदोई में बना अमिर खान का मकान अब जर्जर हो चुका है। काफी बड़े क्षेत्र में फैला आमिर खान का मकान अब एक कमरे तक सीमित रह गया है। ऐसे में आमिर खान के परिजनों ने आमिर खान से गुहार लगाई है की पुश्तैनी मकान को सँवारे और हरदोई आकर परिजनों से मुलाकात करें। आमिर खान बॉलीवुड के अभिनेता है ऐसे में आमिर खान से जल्दी मिल पाना संभव नहीं होता है।
एक बार आमिर ख़ान का भाई आया था अपने पुश्तैनी घर
हरदोई के शाहाबाद कस्बे के गांव बख्तियारपुर में फिल्म अभिनेता आमिर खान के परिजन रहते हैं। अपने आप को आमिर खान की चचेरी बहन बताने वाली मीना खान बताती है कि उनके घर के ठीक बगल में आमिर खान का पैतृक आवास है। लेकिन देखरेख के अभाव में धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील हो गया है। मीना खान उन्होंने अपने भाई की पहली फिल्म कयामत दिल्ली में देखी थी, जिसके लिए उन्हें बुलाया गया था। इसके बाद उन्हें अपने भाई आमिर खान पर काफी गर्व हुआ था।
आमिर खान की बहन मीना ने बताया कि उन्होंने आमिर खान की माँ की गोद में बैठकर भोजन किया था। दिल्ली में वह एक होटल में उनसे मिली थी। मीना ख़ान ने आमिर खान व उनके परिजनों से गुहार लगाई है कि वह हरदोई में अपने रिश्तेदारों को ना भूले मीना ने आमिर खान और उनके परिजनों से हरदोई आकर रिश्तेदारों से मिलने की अपील की है। मीना ने बताया कि आमिर खान का बचपन यहीं पर बीता था। ऐसे में आमिर खान और गांव के लोग मिलना चाहते हैं। मीना बताती है कि कुछ वर्ष पूर्व आमिर ख़ान के बड़े भाई यहाँ आये थे और लोगो से मुलाक़ात की थी।