Hardoi: निरस्त ट्रेनों का संचालन होगा बहाल, यात्रियों ने ली राहत की सांस

Hardoi: रेल यात्रा को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। तीन महीने से निरस्त चल रही ट्रेन अब बहाल होना शुरू हो गई है।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-02-28 17:16 IST

निरस्त ट्रेनों का संचालन होगा बहाल(न्यूजट्रैक)

Hardoi News: रेल यात्रा को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। तीन महीने से निरस्त चल रही ट्रेन अब बहाल होना शुरू हो गई है। हरदोई से होकर जाने वाली पांच जोड़ी ट्रेन पूर्णतया निरस्त चल रही थी वहीं चार जोड़ी ट्रेन आंशिक निरस्त थी। रेल प्रशासन द्वारा कोहरे को देखते हुए एक दिसंबर 2023 से ट्रेनों को निरस्त और आंशिक निरस्त किया था। ट्रेनों के निरस्त होने से रेल यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब मौसम साफ हो चुका है इसके बाद रेल प्रशासन अपनी तय समय अवधि से ट्रेनों को चलाने की तैयारी में जुट गया है। रेल प्रशासन द्वारा कई ट्रेनों के कोचों को एकत्र करना भी शुरू कर दिया है। ट्रेनों के वापस पटरी पर लौटने से रेल यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इस बार रेल प्रशासन पैसेंजर ट्रेनों का भी संचालन 1 मार्च से शुरू कर सकता है।

यह ट्रेनें लौटेंगी पटरी पर

हरदोई से होकर जाने वाली यह ट्रेन 29 फरवरी से लेकर 4 मार्च तक बहाल हो जायेंगी। बहाल होने वाली ट्रेनों में 14307 प्रयागराज बरेली मुगलसराय एक्सप्रेस 4 मार्च को प्रयागराज संगम से चलकर हरदोई होते हुए बरेली जाएगी। वहीं डाउन में 14308 बरेली प्रयागराज मुगलसराय एक्सप्रेस 1 मार्च को बरेली से चलकर हरदोई के रास्ते प्रयागराज संगम जाएगी, 14235 वाराणसी बरेली वाराणसी एक्सप्रेस 1 मार्च को वाराणसी से चलकर हरदोई के रास्ते बरेली पहुंचेगी, डाउन में 14236 बरेली से वाराणसी बरेली एक्सप्रेस 2 मार्च को बरेली से चलकर हरदोई होते हुए वाराणसी जाएगी।

14229 प्रयागराज से चलकर योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस एक मार्च को प्रयागराज से संचालित होकर हरदोई के रास्ते होते हुए हरिद्वार योग नगरी ऋषिकेश की ओर संचालित होगी, डाउन में 14230 योग नगरी ऋषिकेश प्रयागराज संगम योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 1 मार्च को योग नगरी ऋषिकेश से संचालित होकर हरदोई के रास्ते होते हुए प्रयागराज संगम जाएगी। इसी के साथ 04319-20 शाहजहांपुर लखनऊ पैसेंजर 1 मार्च से संचालित होगी, 04305- 06 शाहजहांपुर बालामऊ शाहजहांपुर पैसेंजर एक मार्च से संचालित होगी।रेल प्रशासन द्वारा पैसेंजर ट्रेनों के किराए में की गई कमी के बाद यात्रियों को उम्मीद है कि पैसेंजर ट्रेनों के संचालक को शुरू कर दिया जाएगा है। हरदोई से होकर जाने वाली पैसेंजर ट्रेनें काफ़ी लंबे समय से बंद चल रही थी।

साप्ताहिक निरस्त ट्रेनें हुई बहाल

रेल प्रशासन द्वारा साप्ताहिक निरस्त चल रही 15909-10 लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस, 15127-28 वाराणसी से चलकर नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 15119-20 बनारस से चलकर देहरादून जाने वाली जनता एक्सप्रेस के साथ ही टनकपुर से चलकर सिंगरौली शक्ति नगर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस अब सप्ताह में प्रत्येक दिन संचालन शुरू हो गया है। ट्रेनों के प्रतिदिन संचालन होने से रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। इनमें से दैनिक रेल यात्रियों को सबसे ज्यादा राहत मिली है। हरदोई से लखनऊ जाने के लिए दोपहर में त्रिवेणी दैनिक यात्रियों की पहली पसंद है जबकि लखनऊ से आने के लिए दैनिक यात्रियों की जनता एक्सप्रेस पहली पसंद है। ट्रेनों के बहाल होने से आम रेल यात्री के साथ दैनिक यात्रियों ने राहत के साँस ली है।

Tags:    

Similar News