Hardoi News: बैंक की किस्त जमा ना कर पाने पर सिपाही ने महिला की बनाई अश्लील फोटो, मांगे रुपये, एसपी ने किया निलंबित

Hardoi Crime News: पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2025-01-11 14:36 IST

Hardoi SP Suspended Constable Blackmailed Woman Obscene Photos

Hardoi Crime News: हरदोई में एक मामला सामने आया है जहां एक पुलिस के सिपाही ने बैंक की किस्त अदा न कर पाने पर अपराध का रास्ता इख़्तियार कर लिया। हरदोई जनपद में तैनात एक सिपाही द्वारा बैंक की किस्त को न भर पाने पर महिलाओं की अश्लील फोटो बनाकर उनको भेज कर उनसे अवैध वसूली करना शुरू कर दिया।सिपाही द्वारा महिला की अश्लील फोटो बनाकर व्हाट्सएप के माध्यम से रुपए की मांग की गई जिसकी शिकायत महिला ने साइबर क्राइम थाने में की। पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत करते हुए मामले की जांच शुरू की तो पुलिस के होश उड़ गए। महिलाओं की अश्लील फोटो बनाकर रुपए की मांग करने वाला उत्तर प्रदेश पुलिस का एक सिपाही निकला। मामला जैसे ही प्रकाश में आया पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करते हुए आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया। पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

पहले भी कई महिलाओं को भेज चुका है अश्लील फोटो

एक और जहां जनपद में बड़े पैमाने पर महिला सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है वहीं इस अभियान को चलाने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही महिलाओं को डरा धमकाकर वसूली करने में जुटा हुआ था।शुक्रवार को एक महिला ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी उसके व्हाट्सएप नंबर पर किसी ने उसकी अश्लील फोटो बनाकर भेजा है और उससे रुपए की मांग की और रुपए नहीं देने पर फोटो वायरल करने की धमकी दी है।पीड़िता की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने अभियोग पंजीकृत किया और जांच शुरू की।पुलिस की जांच में व्हाट्सएप पर आया नंबर हरदोई में तैनात सिपाही विनय कुमार का निकला जो की मूल रूप से गोंडा जनपद के उमरी बेगमगंज के आदमपुर गांव का रहने वाला है।

पुलिस द्वारा तत्काल प्रभाव से आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस पूछताछ में सिपाही ने बताया कि उसके द्वारा बैंक से लोन लिया गया था उसकी किस्त जमाना ना कर पाने पर उसके द्वारा यह कृत किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी सिपाही ने बताया कि काफी लंबे समय से वह बैंक से लिए गए लोन को अदा नहीं कर पा रहा था।इसी के चलते उसने महिला की अश्लील फोटो बनाई और उसे भेजकर रुपए की मांग की थी। सिपाही में पुलिस पूछताछ में बताया कि इससे पहले भी वह अन्य कई महिलाओं की फोटो बनाकर व्हाट्सएप पर भेज कर उनसे रुपए की मांग की थी। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सिपाही विनय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

Tags:    

Similar News