Hardoi News: आकांक्षी विकास खण्ड संडीला की उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री ने दी बधाई
Hardoi News: प्रगति को विकास खण्ड में ससमय पोर्टल पर दर्ज किया गया। इन्ही संयुक्त प्रयासों का परिणाम आज नीति आयोग की जारी रैकिंग में परिलक्षित हो रहा है।;
Hardoi News: आकांक्षी विकास खण्ड संडीला को नीति आयोग की रैकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर बधाई सन्देश निरंतर प्राप्त हो रहे हैं। इस कड़ी में सबसे महत्वपूर्ण बधाई सन्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से आया है। एक्स के माध्यम से आकांक्षी विकास खण्ड संडीला की शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उन्होंने लिखा है कि यह उपलब्धि अनुशासित जनता व प्रशासन की लगन व कठिन परिश्रम का परिणाम है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में समस्त प्रशासनिक टीम लगातार अपने दायित्व निर्वहन में निष्ठापूर्वक लगी रही। उनके द्वारा आकांक्षात्मक विकास खण्ड हेतु 5 विषयगत क्षेत्रों चिकित्सा एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास एवं आधार भूत संरचना के अंतर्गत आने वाले सभी 75 इंडीकेटर की लगातार समीक्षा की गयी तथा कमियों को दूर करने हेतु लगातार सम्बंधित अधिकारियों को मार्गदर्शन दिया गया।
संडीला ने जनपद हरदोई राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया
प्रारम्भ में जिन मानदण्डो पर जनपद कमजोर स्थिति में था उन पर विशेष ध्यान दिया गया। अपेक्षित प्रदर्शन न करने वाले विभागों को लगातार सचेत किया जाता रहा। स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि व सहयोगी सेवाओं, मूलभूत अधो संरचना व सामाजिक विकास से सम्बंधित विभिन्न मानदण्डो पर कई विभागों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला कल्याण एवं बाल विकास, बेसिक शिक्षा, खाद्य एवं रसद, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, जल निगम ग्रामीण, कृषि, लघु सिंचाई, भूमि संरक्षण व पशुधन विभाग ने अपनी महती भूमिका निभाई। जिलाधिकारी के नेतृत्व में निर्धारित इंडीकेटर की अनुश्रवण हेतु प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी तथा तहसील स्तर के नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी संडीला द्वारा भी विकास खण्ड में होने वाले विकास कार्यों व योजनाओं का लगातार अनुश्रवण व स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस तरह मिला पहला रैंक
प्रगति को विकास खण्ड में ससमय पोर्टल पर दर्ज किया गया। इन्ही संयुक्त प्रयासों का परिणाम आज नीति आयोग की जारी रैकिंग में परिलक्षित हो रहा है। 5 विषयगत क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए 23 इंडीकेटर व 30 प्रतिशत भारांक, शिक्षा के लिए 13 इंडीकेटर व 30 प्रतिशत भारांक, कृषि एवं जल संसाधन के लिए 15 इंडीकेटर व 20 प्रतिशत भारांक, वित्तीय समावेशन के लिए 16 इंडीकेटर व 15 प्रतिशत भारांक तथा आधारभूत संरचना के लिए 8 इंडीकेटर व 5 प्रतिशत भारांक निर्धारित किये गए थे। सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर विकास खण्ड संडीला ने जनपद हरदोई राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया। आकांक्षी विकास खण्ड की लगातार चहुओर चर्चा हो रही है।