Hardoi News: किचन का स्वाद बिगाड रही महंगाई, आटे से लेकर चीनी तक महंगाई की मार
Hardoi Latest News: साल 2023 में जनवरी माह में फुटकर बाजार में चक्की का आटा फुटकर 27 से 28 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा था जो साल 2025 की शुरुआत में 32 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है।;
Hardoi News in Hindi: एक और जहां सरकार महंगाई पर लगाम लगाने की बात कहकर सत्ता में आई थी वही देश में महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।महंगाई का आलम यह है कि अब दाल रोटी खाना भी महंगा हो चुका है। विपक्ष लगातार सरकार पर महंगाई बेरोजगारी को लेकर हमलावर है लेकिन उसके बाद भी महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। महंगाई का असर किचन पर सबसे अधिक देखने को मिल रहा है। किचन की बात की जाए तो यहां अब आटा और दाल तक इतना महंगी हो गई है कि गरीब और मध्यम वर्ग की पहुंच से लगभग दूर होती हुई नजर आ रही है। 2023 से लेकर 2024 तक आटे के आने वाले पैकेट में ₹100 तक की वृद्धि दर्ज की गई है जबकि ब्रांडेड आटे में यह वृद्धि अधिक रुपयों की है। लोगों ने सरकार और जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि देश में बढ़ रही महंगाई पर नियंत्रण पाने का प्रयास सरकार द्वारा किया जाए ना की गरीब मध्यम वर्ग की जरूरत पर टैक्स शुल्क को बढ़ाया जाए।
साल भर में आटे के पैकट पर बढ़े सौ रुपए
साल 2023 में जनवरी माह में फुटकर बाजार में चक्की का आटा फुटकर 27 से 28 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा था जो साल 2025 की शुरुआत में 32 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। ऐसा ही कुछ ब्रांडेड आटे के 10 किलो के पैक में भी देखने को मिला जहां वर्ष 2023 में ब्रांडेड आटे का 10 किलो का पैक ₹380 में ग्राहकों को मिलता था वही 2024 में यह पैक 460 रुपए तक पहुंच गया। आटे के अलावा दालो में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। अरहर की दाल से लेकर चना की दाल भी एक साल में ₹200 प्रति क्विंटल तक महंगी हो गई है वहीं सरसों के तेल पर महंगाई का असर भी देखने को मिला है। चीनी के बड़े दामों से चाय का स्वाद फीका पड़ता जा रहा है।