Hardoi News: एटीएम कार्ड बदल शातिरों ने निकाली नकदी और की खरीदारी, मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस
Hardoi Crime News: इस गिरोह के सदस्यों ने अब एक युवती का एटीएम कार्ड बदलकर 23 हजार रुपये नकदी सहित एक रेस्टोरेंट शॉपिंग कर निकाल लिए।;
Hardoi Criminals Made Purchases by Withdrawing Money by Changing ATM
Hapur News in Hindi: शहर में एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते खाली करने वाले गिरोह के सदस्य सक्रिय होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, ऐसा हीं एक मामला जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में देखने को मिला। इस गिरोह के सदस्यों ने अब एक युवती का एटीएम कार्ड बदलकर 23 हजार रुपये नकदी सहित एक रेस्टोरेंट शॉपिंग कर निकाल लिए। पीड़िता के पिता नें थाने में मुकदमा दर्ज कराया हैं। पुलिस नें मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता के पिता ने कराया मुकदमा दर्ज
मोहल्ला देवलोक कालोनी निवासी सुमित गौतम ने थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 10 दिसंबर को उसकी पुत्री उर्वशी घर से स्वर्ग आश्रम रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से दो हजार रुपये निकालने आयी थी। जैसे ही उनकी पुत्री ने पैसे निकाल कर वापस लौटने लगी तो दो लड़के आए। उन्होंने उनकी पुत्री को भ्रमित कर एटीएम में बुलाया और बताया कि उनकी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। तभी ही आरोपियों ने उनकी पुत्री का एटीएम कार्ड बदल लिया। पीड़ित की पुत्री घर लौट आई। घर आने पर मोबाइल पर पैसे निकलने के बारे में जानकारी मिली। आरोपियों ने खाते से 23 हजार रुपये निकाल लिए और 5670 रुपये की दिल्ली रोड स्थित बीकानेर से खरीददारी की गई।
जाँच में जुटी पुलिस
इस सबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द वारदात का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।