Hardoi News: नया पीडियाट्रिक वार्ड खुलने से बच्चो को मिली बड़ी राहत, मिलेंगी बेहतर सुविधाएं
Hardoi News: अब तक पीडियाट्रिक वार्ड की क्षमता कम होने पर डॉक्टर बेड ना होने का हवाला देते हुए बच्चों को भर्ती नहीं करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। नया पीडियोट्रिक वार्ड बनकर तैयार हो गया है जिसमें 42 बेड की व्यवस्था है।
Hardoi News: हरदोई में पीडियाट्रिक वार्ड में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को भर्ती कर इलाज किया जा सकेगा। अब तक पीडियाट्रिक वार्ड की क्षमता कम होने पर डॉक्टर बेड ना होने का हवाला देते हुए बच्चों को भर्ती नहीं करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। नया पीडियोट्रिक वार्ड बनकर तैयार हो गया है जिसमें 42 बेड की व्यवस्था है।
हरदोई मेडिकल कॉलेज लगातार अपने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने को लेकर कार्य कर रहा है। नई-नई मशीनों को मरीजों के बेहतर उपचार के लिए लाया जा रहा है। साथ ही मरीजों को होने वाली हर असुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए उसे दुरुस्त करने का भी प्रयास किया जा रहा है। ऐसे ही हरदोई मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला चिकित्सालय में पीडियाट्रिक वार्ड की क्षमता कम होने का मामला सामने आया था जिसके बाद नया पीडियाट्रिक वार्ड बनाने की कवायद शुरू हो गई थी जो कि अब बनकर पूरा हो गया है। पीडियाट्रिक वार्ड में केवल 10 बेड उपलब्ध थे जबकि नए पीडियाट्रिक वार्ड में बच्चों के बेहतर उपचार के लिए 42 बेड की व्यवस्था है।
अब अस्पताल से बैरंग नहीं लौटेंगे मरीज
बच्चो के लिए बने इस नए वार्ड में चार बड़े वेंटीलेटर व 12 छोटे वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त 26 सामान्य बेड वार्ड में होंगे। साथ ही सभी बेड पर हर प्रकार की सहूलियत भी रहेगी ताकि बीमार बच्चों को तत्काल सुविधा उपलब्ध हो सके।मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जेके वर्मा ने बताया कि बच्चों को भर्ती करने में आ रही समस्याओं के चलते नए पेडियाट्रिक वार्ड का संचालन किया जा चुका है। बच्चों का इलाज मौके पर ही दिया जाए इसके लिए वार्ड के चिकित्सकों और स्टाफ को निर्देशित किया जा चुका है।