Hardoi News: माह के अन्तिम मंगलवार को आयोजित किया जायेगा नागरिक सुविधा दिवसः-डीएम

Hardoi News: प्रत्येक माह के अन्तिम मंगलवार को मनाया जायेगा नागरिक सुविधा दिवस जिलाधिकारी ने कहा है कि समस्त नगर पालिकाओं के सभाकक्ष में प्रत्येक माह के अन्तिम मंगलवार को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-07-24 16:46 IST

Hardoi News: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने समस्त नगर पालिका परिषदों के अधिशासी अधिकारियों को अवगत कराया है कि आयुक्त लखनऊ मण्डल के पत्र के अनुसार जनपद में नगर पालिका परिषदों की सीमा में रहने वाले आम नागरिकों की दैनिक जीवन से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं जैसे स्ट्रीट लाइट, रोड तथा नाली निर्माण, जलापूर्ति, सीवेज, टैफिक, अतिक्रमण, नालियों में साफ-सफाई की समस्या, आवासित स्थानों पर जल भराव, हाउस टैक्स, म्युटेशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आदि विभिन्न समस्याओं से पालिका स्तर पर आम-जनमानस को सामना करना पड़ता है, जिसके अनुक्रम में मूलभूत समस्याओं से संबंधित विभाग समस्याओं के समाधान हेतु प्रयासरत रहते है, किन्तु अधिक कार्यदायी संस्थाओं की सहभागिता होती है जिसकी जानकारी आम नागरिक को नहीं होती है और एक से अधिक विभागों द्वारा कार्य करने की स्थिति में जवाबदेही तय करने में दिक्कत होती है और आवेदक को मूलभूत छोटी-छोटी समस्याओं के लिए विभागों के चक्कर लगाने के साथ उच्च स्तर तक जाना पड़ता है जिससे सरकार के प्रति आम नागरिकों में नकारात्मक भाव उत्पन्न होता है, इसलिए आयुक्त लखनऊ मण्डल ने नगर पालिका स्तर पर आम नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े मामलो का गुणवत्ता पूर्ण, प्रभावी ढ़ग से निराकरण, अनुश्रवण एवं समन्वय हेतु तत्काल व्यवस्था लागू की है।

प्रत्येक माह के अन्तिम मंगलवार को मनाया जायेगा नागरिक सुविधा दिवस

जिलाधिकारी ने कहा है कि समस्त नगर पालिकाओं के सभाकक्ष में प्रत्येक माह के अन्तिम मंगलवार को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक अधोहस्ताक्षरी एवं अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चक्रानुक्रम में नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया जायेगा जिसमें अधिशासी अधिकारी, विहित प्राधिककारी वियमित क्षेत्र, एपी/सीओ टैफिक, जलकल, जल निगम, लोक निर्माण विभाग एवं पालिका के सभी अनुभागों के वरिष्ठतक अधिकारी प्रतिभाग करेगें। उन्होने बताया कि चक्राक्रम अनुसार नागरिक सुविधा दिवस हरदोई में 30 जुलाई 2024 को अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में, 27 अगस्त को शाहाबाद में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, 24 सितम्बर को सण्डीला में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में, 29 अक्टूबर को बिलग्राम में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, 26 नवम्बर को पिहानी में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में और 31 दिसम्बर 2024 को साण्डी में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी नामित नोडल, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आयुक्त के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें और नागरिक सुविधा दिवस की आवश्यक सुविधायें समय पर सुनिश्चित करायें।

Tags:    

Similar News