Hardoi News: हरदोई में सांप्रदायिक तनाव, इस इलाके में आमने-सामने आए दो समुदाय, पुलिस ने संभाले हालात
Hardoi News: मंदिर में भगवान की मूर्तियां खंडित मिलने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने इस पर कड़ा एतराज जताया और इसका विरोध किया। जिस पर विशेष समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए और क्षेत्र में टकराव की स्थिति बन गई।;
Hardoi News: जनपद के गोपामऊ इलाके में संप्रदायिक तनाव बढ़ गया है। बीती देर रात क्षेत्र में एक विशेष वर्ग पर आरोप लगा कि उनके द्वारा मंदिर में भगवान की मूर्तियां को खंडित किया गया हैं। दूसरे पक्ष के लोगों ने इस पर कड़ा एतराज जताया और इसका विरोध किया। जिस पर विशेष समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए और क्षेत्र में टकराव की स्थिति बन गई।
दोनों पक्षों में हुई मारपीट
जानकारी के मुताबिक़ दोनों पक्षों में जमकर विवाद व मारपीट हुई। हालांकि रात में सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को शांत करा दिया लेकिन सुबह एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और विवाद होने लगा। हंगामा बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने आला अधिकारियों को सूचना दी। जानकारी मिलते हैं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकार समेत भारी पुलिस बल के साथ पीएससी को भी क्षेत्र में तैनात कर दिया गया। दोनों पक्ष के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा, जिसके बाद स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है। हालांकि पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
गोपामऊ में भारी पुलिस बल तैनात
हरदोई जनपद के टड़ीयावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला गोपामऊ क़स्बा सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में एक मौलाना द्वारा मस्जिद में भड़काऊ भाषण दिया गया था, जिसका मामला अभी शांत हुआ ही था कि विशेष वर्ग के द्वारा मंदिर में मूर्तियों को खंडित करने का मामला सामने आ गया है। रविवार देर रात विशेष वर्ग के द्वारा मंदिर में घुसकर मूर्तियों को खंडित करने का आरोप लगा है। मूर्तियों को खंडित किये जाने की जानकारी जैसे ही दूसरे पक्ष के लोगों लगी वह आगबबूला हो गए और सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे। एक पक्ष के प्रदर्शन को देखते हुए दूसरा विशेष वर्ग भी सड़क पर आ गया और आमने-सामने टकराव की स्थिति बन गई। जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई। सूचना मिलते ही टड़ियावां थाना पुलिस के साथ गोपामऊ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को सूचना दी। दो समुदाय के आपस में टकराव की स्थिति को जिला प्रशासन ने भी गंभीरता से लेते हुए चार थानों की फोर्स को कस्बे में तैनात कर दिया। पुलिस के अधिकारी लगातार घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।
भाजपा नेता की पिटाई का आरोप
पुलिस के अधिकारियों द्वारा लोगों को समझाने के बाद रात में मामला शांत हो गया लेकिन सोमवार सुबह होते ही एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। विशेष वर्ग पर भाजपा के नेता की पिटाई का भी आरोप लगा है। विशेष वर्ग द्वारा भाजपा नेता की पिटाई व मूर्तियों को खंडित करने का आरोप लगाकर दूसरे पक्ष के लोग सड़क पर उतर कर कार्रवाई की मांग करने लगे। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने से नाराज लोग सड़क पर बैठ गए और मार्ग को जाम कर दिया। जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी समेत चार थानों की पुलिस फोर्स, पीएसी के जवान समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराने का प्रयास किया गया। कस्बे में भारी पुलिस बल की तैनाती है। जनपद के साथ-साथ गोपामऊ कस्बे में फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है।
एएसपी ने दी ये जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी ने बताया कि बीती रात दो समुदाय के लोगो में टकराव हुआ था। एक वर्ग की ओर से मिली तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभी दूसरे पक्ष से को तहरीर प्राप्त नहीं हुई हैं। क़स्बे में पर्याप्त पुलिस बल के साथ पीएससी की तैनाती की गई है। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस को बुलाया जाएगा। फ़िलहाल क़स्बे में शांति है।