Hardoi News: इलेक्टोरल बांड पर सर्वोच्च न्यायलय का फैसला स्वागत योग्य- कांग्रेस
Hardoi News: कांग्रेस ने कहा- इलेक्टोरल बांड पर सर्वोच्च न्यायलय का फैसला स्वागत योग्य, इस फैसले ने यह साबित किया कि भाजपा भ्र्ष्टाचार और इलेक्टोरल बांड घोटाले में संलिप्त है।
Hardoi News: जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा चुनावी बांड योजना के सर्वोच्च न्यायलय के फैसले का स्वागत किया और भाजपा के कालाधन रूपांतरण योजना को अवैध तरीके से लागू करने के विरोध में प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि इलेक्टोरल बांड पर माननीय सर्वोच्च न्यायलय का फैसला स्वागत योग्य। इस फैसले ने यह साबित किया कि भाजपा भ्र्ष्टाचार और इलेक्टोरल बांड घोटाले में संलिप्त है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने चुनावी बांड योजना लागू होने के वक्त से सदन से लेकर सड़क तक इसका विरोध किया था।मगर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की मंशा से भाजपा सरकार इस बांड को लेकर आई।चुनावी बांड योजना भाजपा के लिए काला धन सफेद करो योजना थी।भाजपा ने इस योजना के माध्यम से सभी राजनैतिक दलों का 95% धन हासिल किया।
भाजपा के घोटाले की पोल खुल गई
शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायलय के निर्देशों का अनुपालन होते ही भाजपा के इलेक्टोरल बांड घोटाले को पोल खुल जाएगी।क्योंकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि राजनैतिक दलों को प्राप्त राशि तत्काल वापस की जाए।भारतीय स्टेट बैंक इसके साथ चुनावी बांड जारी करना तुरन्त बंद कर देगा।और 6 मार्च तक इसका विवरण चुनाव आयोग को जारी करेगा।13 मार्च तक चुनाव आयोग इस विवरण को अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा।इसके बाद राजनैतिक दल राशि खरीददार के खाते में वापस कर देंगे।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अजीत विशाल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भुवनेश प्रताप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष श्रीप्रकाश मिश्रा, शहर कोषाध्यक्ष महताब अहमद, शहर उपाध्यक्ष रवींद्र मिश्रा, शहर सचिव सर्वेश कुशवाहा, जिला सचिव राजेश पाण्डेय, जिला सचिव इस्लाम गाजी, शहर सचिव ओमप्रताप, जिला सचिव मदनपाल वर्मा, राजीव गुप्ता, अश्वनी कुमार, रामानन्द, देशराज, संजय शर्मा, जाकिर, रावेंद्र कुमार, अनूप दीक्षित, राहुल वर्मा, मकसूद, ओमप्रकाश, आदि पदाधिकारी व साथी मौजूद रहे।