Hardoi News: फिरौती माँगने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ़्तार, पाली मामले में चल रहा था फ़रार

Hardoi News: जिले के थानाक्षेत्र पाली के ग्राम बारी निवासी रामजी मिश्रा पुत्र कमल किशोर मिश्रा की वासितनगर थाना शाहाबाद में कपडे की दुकान है, रामजी मिश्रा सांयकाल अपनी दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-01-08 16:06 IST

हरदोई में फिरौती माँगने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ़्तार (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: जिले के थानाक्षेत्र पाली के ग्राम बारी निवासी रामजी मिश्रा पुत्र कमल किशोर मिश्रा की वासितनगर थाना शाहाबाद में कपडे की दुकान है, रामजी मिश्रा सांयकाल अपनी दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। तभी गांव से कुछ दूरी पहले कार सवार अज्ञात बदमाश बलपूर्वक कपड़ा व्यापारी रामजी मिश्रा को कार में उठा ले गये। जिसके संबंध में थाना स्थानीय थाने पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। 22- 23 दिसंबर को अपहृत रामजी मिश्रा को सकुशल अवमुक्त कराते हुये गैंग के चार बदमाशों को पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस टीम पर किया फ़ायर

इसी क्रम में आज थाना सण्डीला, कासिमपुर पुलिस व स्वाट, सर्विलांस,एसओजी की संयुक्त टीम थाना क्षेत्र में सण्डीला बस स्टाप चौकी चौराहे पर सघन चेकिंग में मामूर थी तभी मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि 01 शातिर बदमाश मोटरसाइकिल पर थाना सण्डीला क्षेत्रांतर्गत औरास से सण्डीला रोड़ पर आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर बदमाश की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की गयी।

सुम्माबाग जंगल के पास मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश द्वारा खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें साबिर पुत्र मो0 इसराफिल (24) निवासी पी/780 भिटारी पीर बटावन थाना कोतवाली शहर जनपद बाराबंकी के बांए पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान 02 पुलिसकर्मियों (उ0नि0 वीर प्रताप सिंह, कां० आशीष सिंह थाना सण्डीला) को भी चोटें आयी है। बदमाश के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस एवं बिना नम्बर प्लेट मोटरसाइकिल बरामद की गयी। घायल बदमाश व पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए सीएचसी सण्डीला ले जाया गया।

Tags:    

Similar News