Hardoi News: आपराधिक छवि का कार्यकर्ता नहीं बन सकेगा मतगणना अभिकर्ता, आदेश जारी
Hardoi News: जिला अधिकारी का आदेश अभी राजनीतिक दलों को जारी किया गया है। मतगणना के समय राजनीतिक दलों द्वारा प्रत्याशी अभिकर्ता नियुक्त किया जाता है जो अपने प्रत्याशी के मतगणना के समय मतगणना टेबल पर उपस्थित रहता है।
Hardoi News: हरदोई में 13 मई को लोकसभा का मतदान संपन्न हुआ था। 4 जून को मतगणना होनी है। इसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। हरदोई के नवीन गल्ला मंडी परिसर में स्ट्रांग रूम बनाया गया साथ ही नवीन गल्ला मंडी में मतगणना स्थल भी बनाया गया है। जिला प्रशासन मतगणना स्थल में मेज़ लगाने की व्यवस्था कर रहा है। जिला प्रशासन के अधिकारी भी लगातार मतगणना स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। मतगणना में अबकी बार आपराधिक छवि के व्यक्ति गणना अभिकर्ता नहीं बन सकेंगे। इसके लिए जिलाधिकारी की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं साथ ही जिला अधिकारी की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि मतगणना अभिकर्ता बने व्यक्ति को स्वच्छ छवि होने का शपथ पत्र भी देना होगा।
जिला अधिकारी का आदेश अभी राजनीतिक दलों को जारी किया गया है। मतगणना के समय राजनीतिक दलों द्वारा प्रत्याशी अभिकर्ता नियुक्त किया जाता है जो अपने प्रत्याशी के मतगणना के समय मतगणना टेबल पर उपस्थित रहता है। हरदोई में दो लोकसभा सीट है, जिनमें 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं इन सभी विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना की जानी है।
हरदोई में है दो लोकसभा क्षेत्र की मतगणना
लोकसभा चुनाव में मतगणना में साफ स्वच्छ छवि का पार्टी कार्यकर्ता ही मतगणना अभिकर्ता बन सकेगा। आयोग की ओर से यह व्यवस्था प्रभावि किये जाने के साथ ही इसका पालन कराने के भी आदेश जारी कर दिए हैं। हरदोई लोकसभा क्षेत्र के पांच और मिश्रिख क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्र की मतगणना हरदोई नवीन गल्ला मंडी परिसर में होनी है। नवीन गल्ला मंडी में विधानसभा क्षेत्रवार पंडाल तैयार किये जा रहे हैं, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कंट्रोल यूनिट से होने वाले मतगणना और पोस्ट वैलेट पेपर मतगणना के लिए मेज आदि व्यवस्थित रूप से लगाई जा रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अभिकर्ता बनाए जाने के लिए दो सहायक निर्वाचन अधिकारी को नियुक्त किया है। बताया गया की सहायक निर्वाचन अधिकारी है भारत निर्वाचन आयोग के आदेश और निर्वाचन अधिकारी हैंडबुक में दी गई व्यवस्था का पालन करते हुए अभिकर्ता बनाएंगे।