Hardoi News: हरदोई साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी में पीड़ितों को लौटाये 32 लाख से अधिक रुपये, पुलिस अधीक्षक ने की यह अपील
Hardoi News Today: हरदोई की साइबर थाने के पुलिस लगातार ठगी करने वाले नंबरों को चिन्हित कर उन्हें निरस्त करने का भी कार्य कर रही है।
Hardoi News Today: देश में तेजी से बड़ रहे साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए देश के सभी प्रदेशों में साइबर सेल का गठन हो चुका है। साइबर सेल थाने का निर्माण हरदोई में भी कराया गया जहां अब लोग साइबर अपराध की शिकायत लेकर लगातार पहुंच रहे हैं।देश में तेजी से साइबर अपराध बढ़ रहा है। रोज नए-नए तरीके से साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। आए दिन लोग इन साइबर ठगों का शिकार बन भी रहे हैं। साइबर अपराध को रोकने के लिए लगातार साइबर थाने की पुलिस और शासन प्रशासन कार्य कर रहा है।शासन द्वारा लगातार लोगों को मोबाइल और टीवी के माध्यम से जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।इन सबके बीच हरदोई में भी तेजी से साइबर अपराध के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। हरदोई में साइबर थाना खुलने के बाद से अब तक 40 लोगों के 32 लाख से अधिक रुपये की वापसी साइबर थाना द्वारा कराई गई है।
10 अभियोग साइबर थाने में हुए है दर्ज
लगातार लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार होते जा रहे हैं।इसको देखते हुए हरदोई साइबर थाने में प्रतिदिन अभियोग भी पंजीकृत हो रहे हैं। हरदोई की साइबर थाने के पुलिस लगातार ठगी करने वाले नंबरों को चिन्हित कर उन्हें निरस्त करने का भी कार्य कर रही है। हरदोई साइबर पुलिस द्वारा अब तक कई ऐसे नंबरों को बंद कराया गया है जो साइबर ठगी में प्रयोग किए जाते थे। हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं के बाद साइबर थाने की टीम ने इन मामलों में सक्रियता दिखाते हुए 40 पीड़ितों को उनका ठगा गया पैसा वापस लौटाया गया है। साइबर थाने की टीम द्वारा अब तक 32 लाख 28 हजार रुपए की धनराशि वापस कराई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऑनलाइन ठगी के कुल 10 मामले साइबर थाने में दर्ज थे जबकि अन्य मामले कोतवाली शहर में 15 पाली में एक शाहाबाद में तीन टड़ियाँवा में तीन कोतवाली देहात में दो बिलग्राम में एक बेहटागोकुल में एक हरियावाँ में एक मझिला में एक और लोनार थाने में दो मामले दर्ज हुए है।इन सभी मामलों में पीड़ित को उनके पूरे रुपए वापस कराए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी के साथ अपनी ओटीपी सीवीवी शेयर ना करें ओटीपी शेयर करने से पहले पूरी जांच पड़ताल कर ले उसके बाद ही किसी को ओटीपी शेयर करें।फोन कॉल वीडियो कॉल आने पर सचेत रहें किसी भी भ्रामक कॉल पर ध्यान ना दें। आज के समय में साइबर ठग जज क्राइम ब्रांच अधिकारी पुलिस अधीक्षक बनकर लोगों को फोन कर रहे हैं। ऐसी सूरत में बिल्कुल ना घबराए और अपने नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क करें।