Hardoi News: 'मेरे घर के आगे श्याम तेरा मंदिर बन जाये', श्याम अमृत महोत्सव में भजन पर झूमे भक्त

Hardoi News: संकीर्तन कार्यक्रम की शुरुआत हरदोई के गायक सचिन राजा ने गणेश वंदना से की। इसके बाद श्याम के भजन पर लोग खूब झूमे।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-07-24 09:40 IST

कार्यक्रम में गायिका को किया गया सम्मानित। (Pic: Newstrack)

Hardoi News: शहर के रेलवेगंज में ओवर ब्रिज के निकट अमृत पर्व के उपलक्ष्य में श्री खाटू श्याम संकीर्तन मंडल द्वारा भव्य तृतीय श्याम संकीर्तन "संकीर्तन श्याम शरण में आ जा" का आयोजन किया गया। जिसमें हरदोई, शाहजहांपुर व सीतापुर से आये भजन गायकों ने अपने भजनों के माध्यम से बाबा को रिझाया। खाटू श्याम के पूजन के बाद संकीर्तन कार्यक्रम की शुरुआत हरदोई के गायक सचिन राजा ने गणेश वंदना से की। आओ आओ गणेश प्यारे प्यारे, मां शारदे का भजन उसके बाद बाला जी की आरती गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

श्याम के भजन पर झूमे लोग

गणेश वंदना के बाद लोग भजन पर खूब झूमे। आओ श्याम पधारो मेरे अंगना, लाख चाहू मगर बात बनती नही क्या करूँ, खाटू को श्याम रंगीले रे खाटू को, लाज बचाने वाले तेरी मैं तेरी शरण मे आया, कितना प्यारा है श्रृंगार लेओ तेरी नजर उतार, बरसे रंग गुलाल श्याम तेरे कीर्तन में सुना लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद शाहजहांपुर से आई प्रमुख भजन गायिका सोनम सक्सेना ने साँवरिया आपा होली खेला जी, लेने आजा खाटू वाले हरदोई के इस मोड़ पर, होली खेल रहे बाके बिहारी आज रंग बरस रहा, आयो सावरियो सरकार लीले पर चढ़के, मोर छड़ी लहराये रे रसिया ओ सावरिया आदि भजन सुनाकर लोगों को भाव विभोर कर दिया।

सीतापुर से आये ग़ायक ने बांधा समा

इसके बाद सीतापुर से आये प्रमुख गायक शिवांशु पंडित ने मेरे घर के आगे श्याम तेरा मंदिर बन जाये, तीन बाण के कलाधारी कला मुझे भी दिखा दे तू, थारी हो रही जय जयकार श्याम तेरे कीर्तन में, अयोध्या भी सजा दी है काशी भी सजा दी है घनश्याम कृपा कर दो मथुरा भी सजायेंगे जैसे कई मधुर भजन सुना भक्तों को नाचने पर मजबूर कर दिया। सीतापुर के श्याम भजन गायक सुनील दीक्षित ने मै फिर से खाटू आ गया, किस्मत वालो को मिलता है श्याम तेरा दरबार भजन सुनाये। इस अवसर पर श्री खाटू श्याम संकीर्तन मंडल के सरंक्षक सुधीर गुप्ता व सदस्य अपूर्व गुप्ता, शोभित गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता, सचिन सक्सेना, अंकित गुप्त, धर्मेंद्र गुप्ता, अवध राज , अक्षत गुप्ता, कुणाल गुप्ता, गौरव पाण्डे, कुशाग्र मिश्र, रचित सक्सेना श्री कृष्ण जन्म सेवा दल के जिला कार्यकारी प्रमुख गौरव अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद रहे। महिला मंडल की तरफ से मंजू गुप्ता, अमिता गुप्ता, आशी गुप्ता द्वारा आरती के बाद सभी श्याम भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। 

Tags:    

Similar News