Hardoi News: हरदोई में पुलिसकर्मी व टीटीई के बीच सीट को लेकर नोकझोक का वीडियो वायरल
Hardoi News: राज्यरानी एक्सप्रेस के एसी चेयर कार में एक पुलिसकर्मी अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहा था जब ट्रेन का टीटीई द्वारा पुलिसकर्मी से टिकट की मांग की गई तब टीटीई और पुलिसकर्मी के बीच टिकट ना होने और सीट खाली ना करने को लेकर बहस होती हुई नजर आ रही है।
Hardoi News: हरदोई में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल हो रहें वीडियो में एक पुलिसकर्मी और ट्रेन में चलने वाले टीटीई के बीच सीट को लेकर नोकझोक होती हुई नजर आ रही है। प्रयागराज के बाद अब हरदोई में भी पुलिसकर्मी और टीटीई के बीच सीट को लेकर विवाद सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहें वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी अनाधिकृत रूप से एसी कोच में बैठा हुआ है जबकि ट्रेन में चल रहे टीटीई ने पुलिसकर्मी से सीट खाली करने को कहा तो पुलिसकर्मी और टीटीई के बीच जमकर बहस होने लगी। इस दौरान दोनों के बीच काफी देर तक बहस चली।
हरदोई रेलवे स्टेशन से दोपहर में कई पुलिसकर्मी मुख्यालय छोड़कर लखनऊ चले जाते हैं और सुबह वापस मुख्यालय आ जाते हैं। दोपहर को लगभग 1:00 से लेकर और 3:00 तक हरदोई रेलवे स्टेशन पर पुलिस कर्मी राज्यरानी, त्रिवेणी ,सियालदह एक्सप्रेस से लखनऊ की ओर रवाना हो जाते हैं।यह पुलिसकर्मी अनधिकृत रूप से बिना टिकट लिए स्लीपर एसी कोच में यात्रा भी करते हैं। लगातार सोशल मीडिया पर पुलिस कर्मियों के अनधिकृत रूप से यात्रा करने और टीटीई के बीच विवाद सामने आ रहा है। हाल ही में डीजी जीआरपी मुरादाबाद की ओर से एक पत्र भी इस बावत जारी किया गया था जिसमें अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की बात कही गई है। फिलहाल सोशल मीडिया पर अब हरदोई का यह वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है। लोग वायरल हो रहे वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
राज्यरानी एक्सप्रेस का बताया जा रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 22454 राजरानी एक्सप्रेस का बताया जा रहा है।राज्यरानी एक्सप्रेस के एसी चेयर कार में एक पुलिसकर्मी अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहा था जब ट्रेन का टीटीई द्वारा पुलिसकर्मी से टिकट की मांग की गई तब टीटीई और पुलिसकर्मी के बीच टिकट ना होने और सीट खाली ना करने को लेकर बहस होती हुई नजर आ रही है।वायरल वीडियो में टीटीई पुलिसकर्मी से कह रहा है कि बाकी लोग क्या मूर्ख है जो उनके द्वारा रिजर्वेशन करा कर यात्रा की जा रही है या हर जगह बस फ्री नजर आता है। इसी बीच ट्रेन में दूसरा टीटीई भी आता है और सीट खाली करने को पुलिसकर्मी से कहता है।दोनों टीटीई के बार कहने के बाद भी पुलिसकर्मी एसी चेयर कार की सीट को नहीं खाली करता है जबकि पुलिसकर्मी लगातार सीट खाली करने से मना करते हुए सुनाई दे रहा है।
पुलिसकर्मी वीडियो में कहता सुनाई पड़ रहा है कि हरदोई से संडीला तक जाने के लिए इतना नाटक किया जा रहा है। वास्तविकता यह है कि राजरानी एक्सप्रेस हरदोई से चलकर बालामऊ में ठहराव है और उसके बाद सीधा लखनऊ ठहराव है। यह ट्रेन संडीला नहीं रुकती है। वायरल हो रहे वीडियो में यह भी सुना जा सकता है कि एक टीटीई द्वारा इस मामले की शिकायत कंट्रोल से की गई है हालांकि इस मामले में अब तक क्या कार्रवाई हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।