Hardoi: DM की कार्यवाही से मचा हड़कंप, इतने लोगों को किया ज़िला बदर
Hardoi: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए पांच आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को जिला बदर कर दिया है।;
Hardoi News: जिले में लोकसभा चुनाव 13 मई को संपन्न होना है उसको लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, शासन शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न करने के लिए भरसक प्रयास कर रहा हैं। जिले को कई सेक्टर और ज़ोन में बांटा गया है। बूथ स्तर पर पुलिस भी कार्य कर रही है। पुलिस द्वारा बड़े स्तर पर कार्यवाही भी की गई है। हरदोई लोकसभा चुनाव में किसी तरह से शांति व्यवस्था ना बिगड़े इसको लेकर लगातार क़वायद की जा रही है। पुलिस के बाद जिलाधिकारी ने भी शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की है। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था को बनाए रखने और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न करने के लिए यह कार्रवाई की है। जिलाधिकारी द्वारा हरदोई जनपद के पांच लोगों को जिला बदर कर दिया है। लगातार पुलिस और जिला प्रशासन की कार्यवाही से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
छह महीने के लिए हुई कार्यवाही
सामान्य निर्वाचन चुनाव में लगातार अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से पुलिस व जिला प्रशासन को शांति व्यवस्था को भंग करने का खतरा बना रहता है। उससे पहले ही पुलिस प्रशासन शासन के निर्देश पर 107-16 की कार्रवाई करता है। इसके बाद जेल से छूटे अपराधियों की भी कुंडली खंगाली जाती है वहीं जिला प्रशासन शातिर बदमाशों को जिला बदर कर देता है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा जनपद में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए पांच आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को जिला बदर कर दिया है।
जिलाधिकारी द्वारा इन लोगों को 6-6 महीने के लिए जिला बदर किया गया है। हरदोई जनपद के कोतवाली शाहाबाद के उधरनपुर निवासी आदर्श और अनमोल पुत्र धनीराम पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की गई है। वहीं थाना टड़ीयावा के कस्बा गोपामऊ के मोहल्ला लालपीर निवासी अफरोज उर्फ हाफिज, थाना हरियावा के उच्वल निवासी सत्तार, शाहाबाद के महल्ला अल्लापुर ईंबनेजई निवासी राजीव यादव को 6-6 महीने के लिए जिला बदर किया गया है। संबंधित थाना पुलिस को जिला बदर के आदेश तमिल कराने के लिए दे दिए गए हैं। इसी के साथ जिला बदर हुए शातिर अपराधी तय अवधि तक हरदोई की सीमा से बाहर रहने के साथ ही अपने रहने के स्थान की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस और जिला प्रशासन की कार्यवाही से लगातार अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।