Hardoi: PCS परीक्षा का DM-SP ने किया निरीक्षण, दो पालियों में होनी है परीक्षा
Hardoi: शासन की ओर से हरदोई जनपद में पीसीएस परीक्षा को लेकर 13 केंद्र बनाए गए। पीसीएस परीक्षा में करीब 5664 अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए पहुंचना है।;
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में पीसीएस की परीक्षा जारी है। जनपद में भी पीसीएस परीक्षा को लेकर लगातार अधिकारी भ्रमणशील हैं। पहली पाली की परीक्षा जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जा रही है। अभी तक किसी भी तरह की कोई भी घटना जनपद में सामने नहीं आई है।
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के साथ जनपद के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं। हरदोई में परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली गई थी। रविवार के दिन जिलाधिकारी की ओर से शहर के सभी दुकानों को बंद रखने के निर्देश भी जारी हुए थे। पीसीएस परीक्षा देने के लिए हरदोई जनपद में दूर-दूर से अभ्यर्थी पहुंचे हैं।
13 परीक्षा केंद्रों पर चल रही परीक्षा
शासन की ओर से हरदोई जनपद में पीसीएस परीक्षा को लेकर 13 केंद्र बनाए गए। पीसीएस परीक्षा में करीब 5664 अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए पहुंचना है। सुबह से ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और खामियां मिलने पर जिम्मेदारों को निर्देशित भी कर रहे हैं।
जनपद में पीसीएस परीक्षा दो पालियों में होनी है। शाम 6ः00 बजे तक जनपद में परीक्षा को लेकर शहर की दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। पुलिस भी लगातार परीक्षा केंद्रों के आसपास नजर बनाए हुए हैं। जनपद के सभी केंद्रों पर शांति प्रिय तरीके से परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। अब तक किसी भी प्रकार की कोई भी घटना निकलकर सामने नहीं आई है।