Hardoi News: नवजात को बेचने की बात करते डॉक्टर का वीडियो वायरल, एसपी ने जाँच के दिए निर्देश

Hardoi News: पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो शाहाबाद कस्बे का बताया जा रहा है। जिसमें किसी एक अन्य के नवजात बच्चे को किसी दूसरे को देने की बात कही जा रही है।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-06-08 13:14 IST
कथित डॉक्टर वीडियो वायरल (Video: Social Media)

Hardoi News: हरदोई में मानव तस्करी का बड़ा मामला सामने आने के बाद जनपद में हड़कंप मच गया है। मानव तस्करी को रोकने के लिए हरदोई में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की एक इकाई भी स्थापित है फिर भी हरदोई में मानव तस्करी को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक कथित डॉक्टर नवजात बच्चे की तस्करी की बात करते नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में यह डॉक्टर पहले भी बच्चों को बेचने की बात कहता सुनाई पड़ रहा है। फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है साथ ही हरदोई में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर कई बड़े सवाल भी खड़े कर रहा है।

इससे पहले हरदोई के कछौना में झोपड़ी में अस्पताल संचालन का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद टूटी और अस्पताल को सीज करने की कार्रवाई की गई थी। अब हरदोई जनपद के शाहाबाद के अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय है। इस वीडियो में एक मुस्लिम समुदाय का डॉक्टर एक मुस्लिम समुदाय से आने वाले दंपति को एक हिंदू नवजात बच्चों को बेचने की बात करता हुआ सुनाई पड़ रहा है। फिलहाल वीडियो के वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस पूरे मामले में जांच कर कार्यवाही की बात कह रही है।

कथित डॉक्टर बोला, हिंदू भाई को नहीं बेचा नवजात

हरदोई में पहले भी मानव तस्करी की बात निकल कर सामने आई हैं। दिल्ली में बच्चों की तस्करी के तार हरदोई से भी जुड़े, लेकिन इन सब के बीच अब तक मानव तस्कर हरदोई में पुलिस की पकड़ से दूर हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो शाहाबाद कस्बे में संचालित एक अस्पताल का है, जहां कथित चिकित्सक मुस्लिम समुदाय का है और उसने हिंदू नवजात बच्चे को एक मुस्लिम दंपति को बेचकर अपना धर्म निभाने की बात वायरल वीडियो में कहता सुनाई पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर यह वायरल हो रहा वीडियो सर्दियों का प्रतीत हो रहा है। शाहाबाद कस्बे के एक अस्पताल के संचालक डॉक्टर तबरेज वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे हैं।

वायरल वीडियो में डॉक्टर तबरेज यह भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि नवजात बच्चे को लेने के लिए एक हिंदू भाई आए थे और पैसे ज्यादा दे रहे थे लेकिन डॉक्टर ने नवजात बच्चा मुस्लिम भाई को ही बेच रहें है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हो रही बातचीत से यह स्पष्ट है कि डॉक्टर तबरेज द्वारा बच्चों की तस्करी काफी लंबे समय से की जा रही थी। वायरल वीडियो में डॉक्टर यह भी कहते हुए सुनाई पड़ रहा है कि यदि उसकी बात लीक हुई या कोई शिकायत हुई तो वह उक्त बात नहीं मानेगा कि उसने नवजात बच्चे को बेचा है या उसके यहां कोई महिला प्रसव के लिए भर्ती हुई थी।

इस पूरे मामले में अब पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो शाहाबाद कस्बे का बताया जा रहा है। जिसमें किसी एक अन्य के नवजात बच्चे को किसी दूसरे को देने की बात कही जा रही है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी शाहबाद को विस्तृत रूप से जांच करके आख्या देने के निर्देश दिए गए हैं। जांच आख्या जैसे ही प्राप्त होगी उसके बाद आवश्यक कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग से समन्वय करके की जाएगी।

Tags:    

Similar News