Hardoi News: पूर्व सैनिक वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि, परिजनों को किया गया सम्मानित

Hardoi News: पूर्व सैनिक वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित रेज़ांगला शौर्य दिवस के अवसर पर शहीद सैनिकों एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया गया व शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-11-18 19:08 IST

पूर्व सैनिक वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि, परिजनों को किया गया सम्मानित: Photo- Newstrack

Hardoi News: हरदोई में पूर्व सैनिक वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित रेज़ांगला शौर्य दिवस के अवसर पर शहीद सैनिकों एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया गया व शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हरदोई के शहीद उद्यान में पूर्व सैनिक वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें हरदोई पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन हरदोई के जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी अभय शंकर गौड़, भाजपा विधायक माघवेंद्र प्रताप सिंह समेत कई पूर्व सैनिक सम्मिलित हुए और शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी वीर गाथाओं को मौजूद लोगों के समक्ष रखा। पूर्व सैनिकों ने देश के युवाओं से भारतीय सेवा में शामिल होने की अपील की और कहा कि यदि देश को देखना हो तो भारतीय सेवा में जरूर शामिल हो देश में आज पुरुषों के साथ महिलाएं भी सेना में भर्ती हो रही हैं जो देश के लिए गौरव की बात है।

युवाओ ने नायक दीपचंद ने की यह अपील

पूर्व सैनिक नायक दीप चंद्र ने कार्यक्रम के बाद न्यूज़ ट्रैक से खास बातचीत में कहा कि न्यूज़ ट्रैक के माध्यम से देश के लोगों को जय हिंद। नायक दीपचंद ने कहा कि आज हमारे देश में भारत चीन के बीच रेजांगला का जो युद्ध हुआ था जिसमें भारतीय सेवा के 100 से 150 सैनिक थे जबकि चीन के हजारों सैनिक थे जिनको भारतीय सैनिकों द्वारा पराक्रम बहादुरी से धूल चटाई थी उसका आज शौर्य दिवस है। उसी के सिलसिले में हरदोई में आज वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए आमंत्रित किया गया था। नायक दीपचंद्र ने कविता के माध्यम से कहा कि हम मिट जाए लेकिन यह देश रहना चाहिए।

नायक दीपचंद ने कहा कि मैं उन वीर सैनिकों को नमन करता हूं जिन्होंने भारत के खातिर अपनी जान न्योछावर कर दी। जवान युवाओं को भारतीय सेवा में मौका मिलना चाहिए जो सेवा में आना चाहते हैं। नायक दीपचंद ने कहा कि आज जो युवा नशे की तरफ बढ़ रहे हैं सोशल मीडिया पर तीन-चार चीज जो परोसी जा रही हैं। देश को तोड़ने के लिए यह साजिश रची जा रही हैं। नायक दीपचंद्र ने कहा कि देश में जातिवाद काफी हावी हो गया है।

जातिवाद को लेकर हम मरने मारने तक पहुंच जा रहे हैं। हम सभी युवाओं से कहना चाहता है कि भारतीय सेना को फॉलो करें किसी एक वीर सैनिक देशभक्त को अपना आईकॉन बनाएं। युवाओं को अपना उद्देश्य पहचानना चाहिए कि वह किसके लिए चाह रहें है स्वयं के लिए करना है या देश के लिए करना है। हमें अपने राष्ट्र के योगदान के विषय पर विचार करना चाहिए। नायक दीपचंद ने कहा कि हमारे कर्म अच्छे होने चाहिए जिससे हमारी पहचान होती है। युवाओं से अनुरोध है कि जितना हो सके आप आगे आए देश भविष्य युवा है।

Tags:    

Similar News