Hardoi News: किसान के साथ लाखों की लूट, पुलिस मामले को बता रही संदिग्ध, जाँच जारी
Hardoi News: जिले में एक बार फिर बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हो गये हैं। बदमाशों ने व्यापारी की आंख में मिर्च पाउडर डालकर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है।;
Hardoi News: जिले में एक बार फिर बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हो गये हैं। बदमाशों ने व्यापारी की आंख में मिर्च पाउडर डालकर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध बता रही है साथ ही मामले की जांच की बात कह रही है। गंज जलालाबाद का एक किसान अपना धान बेचने के लिए गया हुआ था धान बेचकर वापस आ रहा था तब तीन बदमाशों द्वारा उसे रोक कर उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है।
जनपद में लूट चोरी की घटना दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। पुलिस लूट की घटनाओं का खुलासा करने में असफल साबित हो रही है। जनपद में पुलिसिंग व्यवस्था फेल है। वहीं बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। जनपद में एक बार फिर बदमाशों के हौसलों के आगे पुलिस निष्क्रिय साबित हुई है वहीं जनपद के पुलिसिंग व्यवस्था लगातार सवालों के घेरे में भी है। सूत्र बताते हैं कि पूरे मामले में पुलिस अपना बचाव करती हुई नजर आ रही है पुलिस द्वारा अभी तक अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया है। पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांच किए जाने की बात जरूर कह रहे हैं।
एक लाख की लूट का है आरोप
मामला मल्लावा कोतवाली क्षेत्र का है जहां किसान निज़ामुद्दीन अवलिया निवासी गंज जलालाबाद के रहने वाले अपना ध्यान बचने के लिए बांगरमऊ गए हुए थे।बांगरमऊ से वापस गंज जलालाबाद आते समय पावर हाउस के निकट मोपेड को रोककर तीन अज्ञात बदमाशों ने 131000 लूट लिए और मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लूट से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
पीड़ित ने बताया कि बदमाशों द्वारा आंख में मिर्च पाउडर को झोंक कर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि निजामुद्दीन ने बताया कि वह बांगरमऊ से अपना धान बेचकर वापस गंज जलालाबाद आ रहे थे कि तभी रास्ते में अज्ञात बदमाशों द्वारा उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। थाने स्तर से मामले की जांच व आवश्यक विधि कार्यवाही की जा रही है। पीड़ित के मिर्च पाउडर डालने के आरोप में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने कहा कि मामला संदिग्ध है।मामले की जांच की जा रही है जो भी जांच में आएगा उसको बताया जाएगा।