Hardoi: टमाटर की खेती से चमकी किसानों की किस्मत, लाखों का हो रहा मुनाफा

Hardoi: जिले के किसान ड्रैगन फ्रूट्स समेत अन्य प्रकार की खेतियों को करना काफी पसंद कर रहे हैं। इससे इन किसानों को अच्छा मुनाफा भी मिल रहा है।;

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-04-01 18:20 IST

हरदोई में टमाटर की खेती से चमकी किसानों की किस्मत (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: जिले में किसान लगातार नई-नई खेती कर मुनाफा कमा रहे हैं। हरदोई में लोग पारंपरिक खेती को छोड़कर वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा दे रहे हैं। इसी के साथ हाइब्रिड खेती भी लोगों को काफी भा रही है। हरदोई में किसान अलग-अलग खेती कर प्रतिवर्ष लाखों रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं। हरदोई से युवा किसान अब नई फसलों की खेती करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हरदोई के किसान ड्रैगन फ्रूट्स, पामारोजा समेत अन्य प्रकार की खेतियों को करना काफी पसंद कर रहे हैं। इससे इन किसानों को अच्छा मुनाफा भी मिल रहा है। ऐसे ही हरदोई का एक किसान जो टमाटर की खेती कर प्रतिवर्ष लाखों रुपए का मुनाफा कमा रहा है। यह मुनाफा मांग के अनुरूप बढ़ भी जाता है।

दो सौ रुपए प्रति कैरेट हो रहा मुनाफ़ा

हरदोई में टमाटर के व्यापारी संजय गुप्ता ने बताया कि इस बार 200 से ढाई सौ रुपए प्रति 20 किलो की कैरेट में इजाफा हुआ है और बाजार में खुदरा टमाटर के दाम आसमान छूने के बाद मुनाफा और बड़ा है। बाजार में टमाटर ₹50 किलो तक बिका है जिसका लाभ खुदरा व्यापारियों को हुआ है। प्रतिवर्ष टमाटर की मांग देश भर में काफी अधिक रहती है। ऐसे में किसान टमाटर की खेती की ओर आकर्षित हो रहे हैं।वर्ष 2023 में टमाटर के दामों ने आसमान छुए थे जिससे किसानों को इसका काफी लाभ मिला था। इस वर्ष किसानों ने टमाटर की खेती जमकर की है। खेत में टमाटर की फसल जमकर हुई है। ऐसे में किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है।

हरदोई सब्जी मंडी में टमाटर व्यापारी संजय गुप्ता ने बताया कि इस बार 200 से ढाई सौ रुपए प्रति 20 किलो की कैरेट में इजाफ़ा हुआ है और खुदरा बाजार में कीमत आसमान छूने लगी हैं।बाजार में टमाटर ₹50 किलो तक बिक रहा है। टमाटर की खेती करने वाले पतसेनी कछौना के किसान सुशील कुमार ने बताया कि टमाटर के रेट बढ़ जाने से उन्हें काफी मुनाफा हुआ है। इस बार टमाटर की फसल भी काफी अच्छी हुई है।

उम्मीद है इस वर्ष उन्हें टमाटर की बिक्री से लाखों रुपए का मुनाफा मिलने का अनुमान है। खेती को लेकर समय-समय पर जिला उद्यान विभाग और कृषि विभाग से उन्हें ट्रेनिंग मिलती रहती है साथ ही सरकार कई फसलों पर सब्सिडी भी देती है जिनमें से एक टमाटर की खेती भी है।टमाटर की खेती प्रति एकड़ 1 महीने में 3 लाख से ज्यादा कमाई दे देती है और एक एकड़ में करीब ₹3000 की लागत टमाटर को उगने में आती है।

Tags:    

Similar News