Hardoi News: किसानों को मिलेगा फसल बीमा का लाभ, बाढ़ में जलमग्न हो गई थी सफल
Hardoi News: काफी लंबे इंतजार के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली है। यह खुशी किसानों को फसल बीमा से मिलने वाली क्षतिपूर्ति के मिलने की जानकारी से आई है।;
Hardoi News: काफी लंबे इंतजार के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली है। यह खुशी किसानों को फसल बीमा से मिलने वाली क्षतिपूर्ति के मिलने की जानकारी से आई है। किसानों को राहत देने व फसलों को नुकसान से बचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य था कि किसानों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। दरअसल बारिश में बाढ़, गर्मियों में चिंगारी व सर्दियों में ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान पहुंचता है।
ऐसे में किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान होता था किसान आत्महत्या तक कर लेते थे। ऐसे में किसानों को बड़ी राहत देते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई। अब किसान अपनी फसल का बीमा करा कर अपनी फसल को उगाते हैं। यदि कोई अनहोनी होती है तो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को उसका मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाता है। हरदोई में भी बाढ़ के कहर में सैकड़ों किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी। किसान लगातार फसल बीमा दिलाने की मांग जिला प्रशासन से कर रहे थे।
डीएम ने किसानों की समस्या का लिया संज्ञान
जुलाई अगस्त में सवायजपुर व बिलग्राम तहसील क्षेत्र में आई बाढ़ से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा था। इन दोनों क्षेत्रों में कई किसान ऐसे थे जिन्होंने अपनी खेती का बीमा कराया हुआ था। बाढ़ में बर्बाद हुई खेती में 204 किसान ऐसे थे जिन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ले रखा था। हालांकि काफी समय बीत जाने के बाद भी जब किसानों को फसल बीमा का लाभ नहीं मिला तो उन्होंने इसकी मांग अधिकारियों से की जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कंपनी के उच्च अधिकारियों से नाराज़गी जाहिर करते हुए बीमा कराए हुए किसानों को क्षतिपूर्ति शीघ्र दिलाने के निर्देश दिए साथ ही उन किसानों को भी जिलाधिकारी ने बड़ी राहत दी जो किसी कारण से फसल खराब होने पर आवेदन नहीं कर पाए थे उनका सामूहिक सर्वे कराने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी के सख्त तेवर के बाद 204 किसानों को 44 लाख रुपए की धनराशि जारी की है। कृषि उपनिदेशक डॉक्टर नंदकिशोर ने बताया कि बीमा कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों को जल्द से जल्द किसानों के खाते में धनराशि उपलब्ध कराने को लेकर निर्देशित किया गया है। जनपद के बिलग्राम व सवायजपुर तहसील क्षेत्र में खरीफ सीजन में 37548 किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा कराया था। इसके बाद आई बाढ़ में फसले बर्बाद हुई थी जिसमें इस क्षेत्र के 452 किसानों ने फसल बीमा का लाभ लेने के लिए आवेदन किए थे। हालांकि इनमें से 78 किसान ऐसे भी थे जिन्होंने फसल बीमा योजना में फसल का बीमा नहीं कराया था।