Hardoi: इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के गोदाम में लगी आग, दमकल की पाँच गाड़ियों ने पाया काबू

Hardoi: मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बिलग्राम चुंगी के निकट विनोद कुमार शुक्ला के इलेक्ट्रॉनिक दुकान के पीछे का है जहां विनोद कुमार शुक्ला की आगे इलेक्ट्रॉनिक की दुकान और उसके पीछे ही उनका गोदाम बना हुआ था।

Report :  Pulkit Sharma
Update:2024-12-19 11:40 IST

इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के गोदाम में लगी आग (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: जिले में बीती रात उस समय हड़कंप मच गया जब एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लग गई। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी और पुलिस आग बुझाने में घंटों तक जुटी रही।तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पा सका। आग लगने की सूचना क्षेत्र में लगते ही लोगों की भीड़ इलेक्ट्रॉनिक दुकान के गोदाम के बाहर लग गई।

गोदाम के अंदर एसी वाशिंग मशीन फ्रिज एलइडी समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण रखे थे जो चंद घंटों में देखते ही देखते राख में तब्दील हो गए। जानकारी लगने पर सीओ सिटी अंकित मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचे और आग लगने के कारण की जांच की। सीओ सिटी ने बताया कि फिलहाल आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। दुकान स्वामी के मुताबिक लाखों रुपए का नुकसान आग लगने से हुआ है।

तीन घंटे बाद आग पर पाया जा सका काबू

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बिलग्राम चुंगी के निकट विनोद कुमार शुक्ला के इलेक्ट्रॉनिक दुकान के पीछे का है जहां विनोद कुमार शुक्ला की आगे इलेक्ट्रॉनिक की दुकान और उसके पीछे ही उनका गोदाम बना हुआ था। जहां देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गोदाम में आग लग गई। गोदाम से धुआं उठता देख आसपास रह रहे लोगों ने इसकी सूचना विनोद कुमार शुक्ला को दी।

जानकारी लगता ही मौके पर पहुंचे विनोद ने मामले की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी लेकिन जब तक धुआं आग की तेज लपटों में तब्दील हो चुका था। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने गोदाम में लगी आग को बुझाया शुरू कर दिया लेकिन आग इतनी भयावक थी कि दमकल विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने इलेक्ट्रॉनिक के गोदाम में लगी आग को बुझा पाया। इलेक्ट्रॉनिक दुकान के मालिक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि गोदाम में आग लग जाने से उनके लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News